हिंदी साहित्य वैभव

EMAIL.- Vikasbhardwaj3400.1234@blogger.com

Breaking

रविवार, 5 अप्रैल 2020

शक्तिपूजको हे ! व्रत नवरात्रि का उठा के - आदित्य तोमर

शक्तिपूजको हे ! व्रत नवरात्रि का उठा के
लोक-परलोक में तो भर पुण्यालोक लो।
किन्तु दूजी ओर अत्याचारों से है त्रस्त नारी
कभी कोई उसके भी दुःख को विलोक लो ।
कर्मकाण्ड छोड़ काण्ड कर्म के रचाओ आज
धर्म यही है कि हर उसके ये शोक लो ।
कन्यापूजा केवल कहायेगी सफल जब
कन्याओं पे उठती कटारियों को रोक लो ।
-
वृक्ष वन आदि कोई बचे ही नहीं हैं कहीं
पूजा में कहाँ से वन्य सामग्री को लाओगे ।
तालाबों को खाकर पचा गए शहर सभी
तो फिर कहाँ से आज कमल चढ़ाओगे ।
प्रकृति स्वरूपा भगवती देखती है तुम्हें
कितना उजाड़ोगे या कितना बनाओगे ।
धरती का सर्वनाश कर देने वालो, पूजा- 
-कितनी ही करो देवी को न रिझा पाओगे ।।
-
गर्व में रहे थे सदियों से भारतीय जन,
जगती में ज्ञान का प्रकाश किया हमने.
कथ की तो सभी देश परिभाषा देते रहे,
किन्तु, हाँ, अकथ पर भाष किया हमने.
वीरता में पृथु, दानवीरता में थे दधीचि,
ऐसे न सिकन्दर हताश किया हमने.
ख़ुद को भुला के हाय, औरों के पथों पे भागे
इसी से ही ख़ुद का विनाश किया हमने
-
विकसित होने को विकासशील रहे नित्य,
किन्तु शील,श्वांस में ज़हर भर गया है.
अंदर ही अंदर पनपने लगा है कोढ़,
चेहरा भले ही बाहरी निखर गया है.
ऊपर से, चिन्ता लेशमात्र दीखती न कहीं,
जाने व्यक्ति किस नशे से गुज़र गया है.
'तोमर' ये किसे जगा रहे ललकार कर,
लाशें ही बची हैं, आदमी तो-मर गया है.
-
आदित्य तोमर,
वज़ीरगंज, बदायूँ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हिंदी साहित्य वैभव पर आने के लिए धन्यवाद । अगर आपको यह post पसंद आया हो तो कृपया इसे शेयर कीजिये और comments करके बताये की आपको यह कैसा लगा और हमारे आने वाले आर्टिक्ल को पाने के लिए फ्री मे subscribe करे
अगर आपके पास हमारे ब्लॉग या ब्लॉग पोस्ट से संबंधित कोई भी समस्या है तो कृपया अवगत करायें ।
अपनी कविता, गज़लें, कहानी, जीवनी, अपनी छवि या नाम के साथ हमारे मेल या वाटसअप नं. पर भेजें, हम आपकी पढ़ने की सामग्री के लिए प्रकाशित करेंगे

भेजें: - Aksbadauni@gmail.com
वाटसअप न. - 9627193400

विशिष्ट पोस्ट

सूचना :- रचनायें आमंत्रित हैं

प्रिय साहित्यकार मित्रों , आप अपनी रचनाएँ हमारे व्हाट्सएप नंबर 9627193400 पर न भेजकर ईमेल- Aksbadauni@gmail.com पर  भेजें.