*******ग़ज़ल*******
बह्र/अर्कान-2212-2212-2212-12
******************************
आँँसू बहे जो रात भर तो बन गई ग़ज़ल।
ये ज़िन्दगी में ज़ख्म आये तन गई ग़ज़ल।
*
दो पल खुशी की ज़िन्दगी ख़ारों भरा सफ़र,
दिन काटने की बात आयी ठन गई ग़ज़ल।
*
जाती रही है नींद वो जबसे जुदा हुए,
बहते हुए जो आंसुओं से सन गई ग़ज़ल।
*
ठोकर लगी तो सांच क्या मालूम ना हुआ,
करने पता क्या माजरा मधुवन गई ग़ज़ल।
*
सारा फरेबी है जहां शिकवा करें कहां,
सरपंच अलगू मिल गये आंगन गई ग़ज़ल।
*
आशिक़ हुए थे यार के धोखा मिला जिन्हें,
बेचैनियों में *ध्रुव* सुनो लन्दन गई ग़ज़ल।
***
++++++++++++++++++++++++++
प्रदीप ध्रुवभोपाली,भोपाल, मध्यप्रदेश
दिनांक-22/03/2020
मो.09589349070
*********************************
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
हिंदी साहित्य वैभव पर आने के लिए धन्यवाद । अगर आपको यह post पसंद आया हो तो कृपया इसे शेयर कीजिये और comments करके बताये की आपको यह कैसा लगा और हमारे आने वाले आर्टिक्ल को पाने के लिए फ्री मे subscribe करे
अगर आपके पास हमारे ब्लॉग या ब्लॉग पोस्ट से संबंधित कोई भी समस्या है तो कृपया अवगत करायें ।
अपनी कविता, गज़लें, कहानी, जीवनी, अपनी छवि या नाम के साथ हमारे मेल या वाटसअप नं. पर भेजें, हम आपकी पढ़ने की सामग्री के लिए प्रकाशित करेंगे
भेजें: - Aksbadauni@gmail.com
वाटसअप न. - 9627193400