वज़्न-2122-2112-22
सब अकेले ही न चखा जाये।
कुछ सभी का ख़्याल रखा जाये।-01
*
हम नहीं बेगार करेंगे अब
काम भी अब ख़ास दिया जाये।-02
*
हो गये हो आप मसीहा जब,
ख़ैरमक़दम यार किया जाये।-03
*
वो नहीं सुनते अब जायज भी,
दिन गये लद यार अब कहा जाये।-04
*
यार ज़िद अपनी भी यही है अब
अब न ज़्यादा सितम सहा जाये।-05
*
कर रहा तू वार अरे ज़ाहिल,
हांथ दो क्या यार दिया जाये।-06
*
डर खुदा से वो न बख्शेगा "ध्रुव"
हांथ रख सौग़ात मिला जाये।-07
***
★★★★★★★★★★★★
स्वरचित,कापीराइट,ग़ज़लकार,
प्रदीप ध्रुवभोपाली,भोपाल,म.प्र.
दिनाँक.17/01/2020
मो.09589349070
★★★★★★★★★★★★
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
हिंदी साहित्य वैभव पर आने के लिए धन्यवाद । अगर आपको यह post पसंद आया हो तो कृपया इसे शेयर कीजिये और comments करके बताये की आपको यह कैसा लगा और हमारे आने वाले आर्टिक्ल को पाने के लिए फ्री मे subscribe करे
अगर आपके पास हमारे ब्लॉग या ब्लॉग पोस्ट से संबंधित कोई भी समस्या है तो कृपया अवगत करायें ।
अपनी कविता, गज़लें, कहानी, जीवनी, अपनी छवि या नाम के साथ हमारे मेल या वाटसअप नं. पर भेजें, हम आपकी पढ़ने की सामग्री के लिए प्रकाशित करेंगे
भेजें: - Aksbadauni@gmail.com
वाटसअप न. - 9627193400