हिंदी साहित्य वैभव

EMAIL.- Vikasbhardwaj3400.1234@blogger.com

Breaking

रविवार, 12 अप्रैल 2020

हम प्रकृति का उभय अपवाद हैं - सुमित शर्मा

आज समाज के उस हिस्से की तरफ से लिखने का प्रयास कर रहा हूँ जिसे हम समाज का हिस्सा नहीं मानते। यद्यपि उनकी कोई गलती नहीं और न ही उन्हें इस बात का कोई अफसोस है परंतु हमारी हेय दृष्टि उन्हें कैसा सोचने पर मजबूर कर देती है? एक किन्नर की नज़र से पढ़ें। 

रूप से कुरूप हैं, विद्रूप हैं।
हम स्वयं संताप का स्तूप हैं
न सुबह की ओस, न रुत शाम की,
हम दिवा की चिलचिलाती धूप हैं।

नर हैं, नारी, क्या बताएँ हम तुम्हें?
हम तो कुदरत का जना अवसाद हैं।
हम त्रिशंकु हैं गति और कर्म का।
ठोकरें खाती हुईं फरियाद हैं।

हम बिना अग्नि के ही जलती हुई,
राख में लिपटी हुई उन्माद हैं।
आस हैं अस्तित्व की, अधिकार की,
हेय से मुक्ति के हम मोहताज हैं।

खाक में मिलता कोई हम ख्वाब हैं।
हम प्रकृति का उभय अपवाद हैं।

हम जनन के हक से भी वंचित यहाँ।
हम नपुंसकता के बस पर्याय हैं
दोष क्या दें कुदरती कुंठा को हम?
हम तो बेमन से लिखा अध्याय हैं।

हम विधाता का भरे बाजार में
जानकर थोपा गया अन्याय हैं
यूँ कहो कि लाश हैं चलती हुई,
औ लतीफों का असल अभिप्राय हैं।

मुस्कुराहट बाँटते हैं, गम छुपा
हम तो अभिनय के प्रचुर भंडार हैं।
कोढ़ हैं सृष्टि के मानव जात की,
खुद में ही दबती कोई चीत्कार हैं।

हम बिना अपराध के अपराध हैं।
हम प्रकृति का उभय अपवाद हैं।

✍✍✍✍✍✍✍✍
~ पं० सुमित शर्मा 'पीयूष'
अध्यक्ष : विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत (बिहार)
संपर्क : 7992272251

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हिंदी साहित्य वैभव पर आने के लिए धन्यवाद । अगर आपको यह post पसंद आया हो तो कृपया इसे शेयर कीजिये और comments करके बताये की आपको यह कैसा लगा और हमारे आने वाले आर्टिक्ल को पाने के लिए फ्री मे subscribe करे
अगर आपके पास हमारे ब्लॉग या ब्लॉग पोस्ट से संबंधित कोई भी समस्या है तो कृपया अवगत करायें ।
अपनी कविता, गज़लें, कहानी, जीवनी, अपनी छवि या नाम के साथ हमारे मेल या वाटसअप नं. पर भेजें, हम आपकी पढ़ने की सामग्री के लिए प्रकाशित करेंगे

भेजें: - Aksbadauni@gmail.com
वाटसअप न. - 9627193400

विशिष्ट पोस्ट

सूचना :- रचनायें आमंत्रित हैं

प्रिय साहित्यकार मित्रों , आप अपनी रचनाएँ हमारे व्हाट्सएप नंबर 9627193400 पर न भेजकर ईमेल- Aksbadauni@gmail.com पर  भेजें.