तुम शेर..हम..सवाशेर..गुलमटो..
ये आग किसने लगाई..
मै ने और मिश्रीलाल ने....
सालो को घोल घोल के ऐसा पिलाया..
अरे.हमने.तो कान में फुसफुसाया
हम हैं न..लगे रहो मुन्नाभाई..
स्सालों को बिरयानी किसने खिलाई..
मै ने और मिश्रीलाल ने...
आजादी के सत्तर सालों में,
रोंककर रखा बस मिश्री पिलाते रहे..और वो ज़हर उगलते रहे..
आज़ादी का..कहर बरपते रहे..
ये काम किसने किया...
मै ने और मिश्रीलाल ने..
अरे गर्व से सीना चौड़ा हो जाता मेरा.
साम्प्रदायिकता की आग किसने सुलगाई..
भारत तेरे टुकड़े होंगे,चिल्लाने की
घुट्टी किसने भर भर पिलाई
मै ने और मिश्रीलाल ने..
काम ग़ज़ब का किया हमने
स्सालों को न मरने न जीने दिया हमने..
कसम कालेचोर की उसके सगे भाई निकले हम..
ये सब्सिडी फ्री बिजली पानी की आदत किसने सिखाई.
मै ने और मिश्रीलाल ने..
अरे हमने कहा लगे रहो रातदिन
साल में एक की जगह कैलेण्डर चार निकालो..
और ठीकरा इसपे उसपे फोड़ो...
सच भी है..ये काम किसने किया
मै ने और मिश्रीलाल ने..
अरे निकम्में के नातियों...
बैठे खा रहे सफेद हाँथियो़..
दिनरात काम हम करें,और तुम
रिजल्ट अपना बता रहे..
हमीं तो हैं,जो तुमको बसाया..
तुम्हारा बाज़ा हमने बजाया...
तभी तो सुर भी बेसुरा निकला
ये काम किसने किया..
मै ने और मिश्रीलाल ने..
अँधेरे के यारो,देश के.मक्कारो
कब तक तुम्हारा भार हम उठायेंगे
कम से कम अब तो हमारी जय बोलो..
वंदेमातरम् बोलकर मुँह खोलो
ज़मीन है नहीं पैरों तले हमारी है
टेंट भी हमारा बिरयानी हमारी है
आधे कैलेन्डर भी हमारे हैं
नारे लगाने वाले आधे हमारे हैं
आज़ादी सत्तर सालों बाद डूब मरना किसने सिखाया..
मै ने और मिश्रीलाल ने..
गुलामी पसंद नमकहरामों
अँधेरे के बाशिंदों खैरातियो
शर्म से डूब मरो,मेरा काम तुम्हारा नाम..
तुम्हारे चाँद मे चार चाँद किसने लगाया..
मैं ने और मिश्रीलाल ने
वो तो बताया नहीं,लगे रहे हम
किया था वादा तुमसे यहीं रहो
तुम्हें आगे न बढ़ने देंगे खैरातियो
न जीने न मरने देंगे...
दूसरो के टुकड़ो पे जीना किसने सिखाया
तुम्हें वोट बैंक किसने बनाया..
मै ने और मिश्रीलाल ने..
और खाओ रसमलाई, फोकट की
हुई न तुम्हारी जगहँसाई...
अब चिल्लाते रहो बस..
तुम्हें कहीं न रहने दिया...
ये काम आखिर किसने किया..
मैं ने और मिश्रीलाल ने....
अरे लात के भूतो,कम से कम अब तो सोते से जाग जाओ..
हम भी डूब गये तुम्हें डुबा दिया
सरेआम ये काम किसने किया..
मै ने और मिश्रीलाल ने...
***
प्रदीप ध्रुवभोपाली,भोपाल,म.प्र.
दिनाँक.09/02/2020
मो.09589349070
★★ ★★★ ★★ ★★ ★
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
हिंदी साहित्य वैभव पर आने के लिए धन्यवाद । अगर आपको यह post पसंद आया हो तो कृपया इसे शेयर कीजिये और comments करके बताये की आपको यह कैसा लगा और हमारे आने वाले आर्टिक्ल को पाने के लिए फ्री मे subscribe करे
अगर आपके पास हमारे ब्लॉग या ब्लॉग पोस्ट से संबंधित कोई भी समस्या है तो कृपया अवगत करायें ।
अपनी कविता, गज़लें, कहानी, जीवनी, अपनी छवि या नाम के साथ हमारे मेल या वाटसअप नं. पर भेजें, हम आपकी पढ़ने की सामग्री के लिए प्रकाशित करेंगे
भेजें: - Aksbadauni@gmail.com
वाटसअप न. - 9627193400