हिंदी साहित्य वैभव

EMAIL.- Vikasbhardwaj3400.1234@blogger.com

Breaking

शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020

आकाश कातिल के कुछ मुक्तक

फूल -कांटे बने हैं चमन के लिए। 
जन्म जिनका हुआ इस अमन के लिए।।
आज उनको नमन है मेरा दोस्तों। 
त्याग घर को दिये जो वतन के लिए।।

प्रेम का सब नशा अब उतर सा गया।  
आँख में इक समंदर उमड़ सा गया।।
देश पर खतरे जबसे आने लगे। 
तन तो जिन्दा रहा मन तो मर सा गया।। 

दोस्ती तुम करो तो  निभायेंगे हम। 
दोस्ती का फरज़ हर बतायेंगे  हम। 
देश पर आँख अपनी उठाओगे जो ।
काटकर जिन्दा तुमको जलायेंगे हम।। 

तानकर चादरें तुमको रहना नहीं।
प्रेमिका याद आये तो कहना नहीं।। 
देश के वास्ते दुश्मनो से लड़ो। 
सैनिकों पीछे तुमको हैं हटना नहीं।। 

देश पर जान अपनी लुटाते रहो। 
वीरता के पराक्रम  दिखाते रहो।। 
बात में ही नहीं काम में आगे हो। 
बात ये सबको अपनी बताते रहो।।

आकाश कातिल 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हिंदी साहित्य वैभव पर आने के लिए धन्यवाद । अगर आपको यह post पसंद आया हो तो कृपया इसे शेयर कीजिये और comments करके बताये की आपको यह कैसा लगा और हमारे आने वाले आर्टिक्ल को पाने के लिए फ्री मे subscribe करे
अगर आपके पास हमारे ब्लॉग या ब्लॉग पोस्ट से संबंधित कोई भी समस्या है तो कृपया अवगत करायें ।
अपनी कविता, गज़लें, कहानी, जीवनी, अपनी छवि या नाम के साथ हमारे मेल या वाटसअप नं. पर भेजें, हम आपकी पढ़ने की सामग्री के लिए प्रकाशित करेंगे

भेजें: - Aksbadauni@gmail.com
वाटसअप न. - 9627193400

विशिष्ट पोस्ट

सूचना :- रचनायें आमंत्रित हैं

प्रिय साहित्यकार मित्रों , आप अपनी रचनाएँ हमारे व्हाट्सएप नंबर 9627193400 पर न भेजकर ईमेल- Aksbadauni@gmail.com पर  भेजें.