बहर- 212, 212, 212, 2
प्यार करना अगर जुर्म दिलवर , आप बेशक सजा दीजिएगा ।
होठ पर होठ इक बार रख दो , बाद सूली चढ़ा दीजिएगा ।।
खूबसूरत बला यार तुम हो , शाइरी दिल से खुद ही निकलती ।
शाइरी खत की इक बार पढ़ लो , चाहे बेशक जला दीजिएगा ।।
दोष अपना नही उम्र का है , प्यार होता इसी उम्र में है ।
प्यार थोड़ा अगर हमसे है तो , बेझिझक अब बता दीजिएगा ।।
मीर की शायरी सी तू लगती , शेर गालिब के हम भी तो लगते ।
आओ मिलकर गजल हम बनाऐ , फिर इसे गुनगुना दीजिएगा ।।
*पथ* ये मुश्किल भरा लगता फिर भी , चल के इस पर दिखाएंगे जग को ।
फूल से भी लगेगे वो कोमल , चाहे काँटे बिछा दीजिएगा ।।
तुम दुल्हन बन सको गर न मेरी , एक वादा करो आज मुझसे ।
हाथ तेरे हिना जब रचेगी , नाम मेरा लिखा दीजिएगा ।।
बेवफा उसको *साथी* कहे क्यो , प्यार उसने किया ही नही है ।
बस मेरे दोस्त बनकर के रहना , दोस्त को मत भुला दीजिएगा ।।
🌻🌻🌻🌻🌻572🌻🌻
कवि बृजमोहन श्रीवास्तव "साथी"डबरा
प्यार करना अगर जुर्म दिलवर , आप बेशक सजा दीजिएगा ।
होठ पर होठ इक बार रख दो , बाद सूली चढ़ा दीजिएगा ।।
खूबसूरत बला यार तुम हो , शाइरी दिल से खुद ही निकलती ।
शाइरी खत की इक बार पढ़ लो , चाहे बेशक जला दीजिएगा ।।
दोष अपना नही उम्र का है , प्यार होता इसी उम्र में है ।
प्यार थोड़ा अगर हमसे है तो , बेझिझक अब बता दीजिएगा ।।
मीर की शायरी सी तू लगती , शेर गालिब के हम भी तो लगते ।
आओ मिलकर गजल हम बनाऐ , फिर इसे गुनगुना दीजिएगा ।।
*पथ* ये मुश्किल भरा लगता फिर भी , चल के इस पर दिखाएंगे जग को ।
फूल से भी लगेगे वो कोमल , चाहे काँटे बिछा दीजिएगा ।।
तुम दुल्हन बन सको गर न मेरी , एक वादा करो आज मुझसे ।
हाथ तेरे हिना जब रचेगी , नाम मेरा लिखा दीजिएगा ।।
बेवफा उसको *साथी* कहे क्यो , प्यार उसने किया ही नही है ।
बस मेरे दोस्त बनकर के रहना , दोस्त को मत भुला दीजिएगा ।।
🌻🌻🌻🌻🌻572🌻🌻
कवि बृजमोहन श्रीवास्तव "साथी"डबरा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
हिंदी साहित्य वैभव पर आने के लिए धन्यवाद । अगर आपको यह post पसंद आया हो तो कृपया इसे शेयर कीजिये और comments करके बताये की आपको यह कैसा लगा और हमारे आने वाले आर्टिक्ल को पाने के लिए फ्री मे subscribe करे
अगर आपके पास हमारे ब्लॉग या ब्लॉग पोस्ट से संबंधित कोई भी समस्या है तो कृपया अवगत करायें ।
अपनी कविता, गज़लें, कहानी, जीवनी, अपनी छवि या नाम के साथ हमारे मेल या वाटसअप नं. पर भेजें, हम आपकी पढ़ने की सामग्री के लिए प्रकाशित करेंगे
भेजें: - Aksbadauni@gmail.com
वाटसअप न. - 9627193400