*भाई का न प्यार मिला*
🙏🌸🙏🌸🙏
एक उदर से जन्म लिया, पर दो-तरफा संसार मिला।
जीवन में हर खुशी मिली, पर भाई का न प्यार मिला।।
जिसके घर मैं जन्म लिया, उस तात ने जी-भर प्यार दिया।
तीन बहन एक भैया जैसा, सुंदर सा परिवार दिया।।
होकर कलुषित फिर दाता ने, कैसा यह विचार किया?
स्नेह बहन का, द्वेष भाई का, कैसा प्रत्त्युपहार दिया!
एक ही छत के नीचे पले, और एक सा ही संस्कार मिला।
जीवन में हर खुशी मिली, पर भाई का न प्यार मिला।।
--------------------------------------------------------------
फूटी थी नफरत की कोंपल, आडम्बर का प्यार रहा।
जीवन भर भैया की नज़र में, मैं इक हिस्सेदार रहा।।
बुरी भावना के प्रभाव से, क्षीण हुआ, मजबूर रहा।
आँखों का काँटा बनकर मैं, दिल से उसके दूर रहा।।
दीप्ति की थी अभिलाषा, पर तिमिर पे ही अधिकार मिला।
जीवन में हर खुशी मिली, पर भाई का न प्यार मिला।।
--------------------------------------------------------------
अग्रज-अनुज में भेद है कितना, आज मैंने जाना है।
बंधु एक-बंधन की भाँति, बस यही पहचाना है।।
राम ने लक्ष्मण को ठुकराया, कृष्ण को न बलराम मिला।
स्नेह था ऐसा क्षणभंगुर, आरम्भ में ही विराम मिला।।
शरण में उसके स्नेह चाहता, फिर भी बस फटकार मिला।
जीवन में हर खुशी मिली, पर भाई का न प्यार मिला।।
✍✍✍✍✍
~पं० सुमित शर्मा "पीयूष"
सतीपुरी बेढ़ना, बाढ़ (पटना)
संपर्क : 8541093292
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
हिंदी साहित्य वैभव पर आने के लिए धन्यवाद । अगर आपको यह post पसंद आया हो तो कृपया इसे शेयर कीजिये और comments करके बताये की आपको यह कैसा लगा और हमारे आने वाले आर्टिक्ल को पाने के लिए फ्री मे subscribe करे
अगर आपके पास हमारे ब्लॉग या ब्लॉग पोस्ट से संबंधित कोई भी समस्या है तो कृपया अवगत करायें ।
अपनी कविता, गज़लें, कहानी, जीवनी, अपनी छवि या नाम के साथ हमारे मेल या वाटसअप नं. पर भेजें, हम आपकी पढ़ने की सामग्री के लिए प्रकाशित करेंगे
भेजें: - Aksbadauni@gmail.com
वाटसअप न. - 9627193400