हिंदी साहित्य वैभव

EMAIL.- Vikasbhardwaj3400.1234@blogger.com

Breaking

सोमवार, 6 अप्रैल 2020

जिस माली ने सींचा मुझे, उस माली का भी शुक्रिया - सुमित शर्मा

अपने पिता-तुल्य गुरु (श्रीमान जी) श्री सत्येंद्र प्रसाद सिंह, 'प्रधानाध्यापक : ज्ञान भारती, विज्ञान क्लब, बाढ़ (पटना)' एवं माता-तुल्य गुरुमाता श्रीमती ममता देवी (दीदीजी) को समर्पित मेरी यह नूतन रचना।

(तर्ज : ये तो सच है कि भगवान है)

जिस डाली में बचपन खिला, उस डाली का भी शुक्रिया।
जिस माली ने सींचा मुझे, उस माली का भी शुक्रिया।।

संस्कृति सींचकर, जिसने पोषण दिया।
ज्ञान के पुंज से, जिसने रोशन किया।
उंगलियाँ थामकर, शब्द जिसने गढ़े,
सत्य की खाद का, जिसने भोजन दिया।

दोपहर की वो "ममता" भरी, उस "थाली" का भी शुक्रिया।
जिस माली ने सींचा मुझे, उस माली का भी शुक्रिया।।

शिष्टता संचयन, प्रेम का पल्लवन,
ज्ञान-गंगा के गोमुख का सु-प्रस्फुटन।
ऐसी भागीरथी, को मेरा सौ नमन,
उनके पग-तल के प्रालेय का आचमन।

धार को जिसने दे दी दिशा, उस कुदाली का भी शुक्रिया।
जिस माली ने सींचा मुझे, उस माली का भी शुक्रिया।।

हम तो बे-पैर थे, उन्होंने पाँव दी,
अक्षरों की नदी में, हमें नाव दी
झुर्रियाँ गाल पर अब जताती हैं ये,
धूप उसने सही, पर हमें छाँव दी।

खुद जलीं पर, हमें रच गईं, उस पराली का भी शुक्रिया।
जिस माली ने सींचा मुझे, उस माली का भी शुक्रिया।।

✍✍✍✍✍✍✍
~पं० सुमित शर्मा "पीयूष"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हिंदी साहित्य वैभव पर आने के लिए धन्यवाद । अगर आपको यह post पसंद आया हो तो कृपया इसे शेयर कीजिये और comments करके बताये की आपको यह कैसा लगा और हमारे आने वाले आर्टिक्ल को पाने के लिए फ्री मे subscribe करे
अगर आपके पास हमारे ब्लॉग या ब्लॉग पोस्ट से संबंधित कोई भी समस्या है तो कृपया अवगत करायें ।
अपनी कविता, गज़लें, कहानी, जीवनी, अपनी छवि या नाम के साथ हमारे मेल या वाटसअप नं. पर भेजें, हम आपकी पढ़ने की सामग्री के लिए प्रकाशित करेंगे

भेजें: - Aksbadauni@gmail.com
वाटसअप न. - 9627193400

विशिष्ट पोस्ट

सूचना :- रचनायें आमंत्रित हैं

प्रिय साहित्यकार मित्रों , आप अपनी रचनाएँ हमारे व्हाट्सएप नंबर 9627193400 पर न भेजकर ईमेल- Aksbadauni@gmail.com पर  भेजें.