मापनी (16,12)
कोरोना को आज भगाना ,सबकी जिम्मेदारी ।
बीमारी मत समझो इसको , संक्रमित महामारी ।।
रखो *दूरियाँ* अपनो से बस , एक बचाव बताया ।
फोन काँल पर बात करो बस , सबने यही सुझाया ।।
साबुन से हाथो को धोना , घर में बारी बारी ।
कोरोना को आज भगाना...........।।
भीड़ भाड़ से दूर रहो अब , मजमा नही लगाना ।
आफत में सब आ जाओगे , बात यही समझाना ।।
मास्क लगाकर मुँह पर रखना , कोरोना पर भारी ।
कोरोना को आज भगाना............।।
अफवाहों पर ध्यान न देना , झूठी बात समझना ।
कोई खबर हो नही प्रमाणित , फारवर्ड मत करना ।।
लाँकडाऊन के पालन से ही , कोरोना है हारी ।
कोरोना को आज भगाना........।।
इटली चीन स्पेन इजरायल , विश्व समूचा हारा ।
कोरोना का अंत सुनिश्चित , होगा भारत द्वारा ।।
वेद सनातन संस्कृति भारत , की दुनियाँ आभारी ।
कोरोना को आज भगाना.........।।
🌻🌻🌻🌻587🌻🌻🌻
कवि बृजमोहन श्रीवास्तव "साथी"डबरा
मो.9981013061
कोरोना को आज भगाना ,सबकी जिम्मेदारी ।
बीमारी मत समझो इसको , संक्रमित महामारी ।।
रखो *दूरियाँ* अपनो से बस , एक बचाव बताया ।
फोन काँल पर बात करो बस , सबने यही सुझाया ।।
साबुन से हाथो को धोना , घर में बारी बारी ।
कोरोना को आज भगाना...........।।
भीड़ भाड़ से दूर रहो अब , मजमा नही लगाना ।
आफत में सब आ जाओगे , बात यही समझाना ।।
मास्क लगाकर मुँह पर रखना , कोरोना पर भारी ।
कोरोना को आज भगाना............।।
अफवाहों पर ध्यान न देना , झूठी बात समझना ।
कोई खबर हो नही प्रमाणित , फारवर्ड मत करना ।।
लाँकडाऊन के पालन से ही , कोरोना है हारी ।
कोरोना को आज भगाना........।।
इटली चीन स्पेन इजरायल , विश्व समूचा हारा ।
कोरोना का अंत सुनिश्चित , होगा भारत द्वारा ।।
वेद सनातन संस्कृति भारत , की दुनियाँ आभारी ।
कोरोना को आज भगाना.........।।
🌻🌻🌻🌻587🌻🌻🌻
कवि बृजमोहन श्रीवास्तव "साथी"डबरा
मो.9981013061
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
हिंदी साहित्य वैभव पर आने के लिए धन्यवाद । अगर आपको यह post पसंद आया हो तो कृपया इसे शेयर कीजिये और comments करके बताये की आपको यह कैसा लगा और हमारे आने वाले आर्टिक्ल को पाने के लिए फ्री मे subscribe करे
अगर आपके पास हमारे ब्लॉग या ब्लॉग पोस्ट से संबंधित कोई भी समस्या है तो कृपया अवगत करायें ।
अपनी कविता, गज़लें, कहानी, जीवनी, अपनी छवि या नाम के साथ हमारे मेल या वाटसअप नं. पर भेजें, हम आपकी पढ़ने की सामग्री के लिए प्रकाशित करेंगे
भेजें: - Aksbadauni@gmail.com
वाटसअप न. - 9627193400