यहाँ बहुरूप सी दुनिया में हर कोई रँगा सा है,
निरन्तर एक से ही रंग में, कोई नहीं होता।
कमी तो सब बता देते हैं मुझमें एक झटके में।
मगर दुर्भाग्य! खुद भी ढंग में कोई नहीं होता।।
यूँ कहने को तो है आतिथ्य अजी सौभाग्य आँगन का।
मगर स्वजनों से कभी स्वायत्तता भी छिन ली जाती है।
जबरदस्ती दिखाते हैं यहाँ मेहमाँ-नवाजी पर,
यहाँ पर रोटियाँ तक थालियों में गिन ली जाती हैं।
कि गहरे प्रेम के प्रसंग में कोई नहीं होता।
अजी दुर्भाग्य! खुद भी ढंग में कोई नहीं होता।
भले मुख पर हो मुस्काहट किसी की देखकर खुशियाँ,
मगर दिल में छिपा बस डाह का ही भाव होता है।
उगलते हैं शहद के तार जैसी मधुर सी बोली,
मगर जिह्वा के भीतर जहर का ही स्राव होता है।
कि खुश अपनों के ही उमंग में कोई नहीं होता,
अजी दुर्भाग्य! खुद भी ढंग में कोई नहीं होता।
कि अपने स्वाभिमां को छोड़कर अपना नहीं कोई।
यहाँ वो लाभ के आधार पर परिवार चुनते हैं।
यकीनन फायदा जिससे नहीं वह फालतू ही है,
यहाँ बस स्वार्थ के सूते से ही संबंध बुनते हैं।
मुसीबत में पड़ो, फिर संग में कोई नही होता।
अजी दुर्भाग्य! खुद भी ढंग में कोई नहीं होता।
✍✍✍✍✍
~पं० सुमित शर्मा "पीयूष"
संपर्क : 8541093292
दिनांक : 08 मई 2018
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
हिंदी साहित्य वैभव पर आने के लिए धन्यवाद । अगर आपको यह post पसंद आया हो तो कृपया इसे शेयर कीजिये और comments करके बताये की आपको यह कैसा लगा और हमारे आने वाले आर्टिक्ल को पाने के लिए फ्री मे subscribe करे
अगर आपके पास हमारे ब्लॉग या ब्लॉग पोस्ट से संबंधित कोई भी समस्या है तो कृपया अवगत करायें ।
अपनी कविता, गज़लें, कहानी, जीवनी, अपनी छवि या नाम के साथ हमारे मेल या वाटसअप नं. पर भेजें, हम आपकी पढ़ने की सामग्री के लिए प्रकाशित करेंगे
भेजें: - Aksbadauni@gmail.com
वाटसअप न. - 9627193400