मैं चाहता हूँ मेरा दिल दिया दिखाई दे
जो जल रहा है वो जलता हुआ दिखाई दे
उसी को देखता रहता हूँ इस उमीद के साथ
कभी तो उसको मेरा देखना दिखाई दे
ज़मीन यूंही समंदर से तरबतर नहीं की ,
वो चाहता था हमें आइना दिखाई दे
नज़र से कम तो नहीं उंगलियों की बीनाई ?
ये चीज़ अंधे को देखें कि क्या दिखाई दे
ये लोग आंखों को पत्थर बना के छोडेंगे
अगर कहीं पे ज़रा सा ख़ुदा दिखाई दे
छिपा रखे हैं ख़िज़ाँ ने तिरे नुक़ूश-ए-क़दम
हवा चले तो कोई रास्ता दिखाई दे
हमारी आंखों में चुभता है रौशनी का निज़ाम
दिए बुझाओ कि सब एक सा दिखाई दे
- चराग़
जो जल रहा है वो जलता हुआ दिखाई दे
उसी को देखता रहता हूँ इस उमीद के साथ
कभी तो उसको मेरा देखना दिखाई दे
ज़मीन यूंही समंदर से तरबतर नहीं की ,
वो चाहता था हमें आइना दिखाई दे
नज़र से कम तो नहीं उंगलियों की बीनाई ?
ये चीज़ अंधे को देखें कि क्या दिखाई दे
ये लोग आंखों को पत्थर बना के छोडेंगे
अगर कहीं पे ज़रा सा ख़ुदा दिखाई दे
छिपा रखे हैं ख़िज़ाँ ने तिरे नुक़ूश-ए-क़दम
हवा चले तो कोई रास्ता दिखाई दे
हमारी आंखों में चुभता है रौशनी का निज़ाम
दिए बुझाओ कि सब एक सा दिखाई दे
- चराग़
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
हिंदी साहित्य वैभव पर आने के लिए धन्यवाद । अगर आपको यह post पसंद आया हो तो कृपया इसे शेयर कीजिये और comments करके बताये की आपको यह कैसा लगा और हमारे आने वाले आर्टिक्ल को पाने के लिए फ्री मे subscribe करे
अगर आपके पास हमारे ब्लॉग या ब्लॉग पोस्ट से संबंधित कोई भी समस्या है तो कृपया अवगत करायें ।
अपनी कविता, गज़लें, कहानी, जीवनी, अपनी छवि या नाम के साथ हमारे मेल या वाटसअप नं. पर भेजें, हम आपकी पढ़ने की सामग्री के लिए प्रकाशित करेंगे
भेजें: - Aksbadauni@gmail.com
वाटसअप न. - 9627193400