राम हैं वे
बस इसी से
तम्बुओं में बैठकर भी
धैर्य की प्रतिमा बने से
बाट जोहे जा रहे हैं ।
बस इसी से
तम्बुओं में बैठकर भी
धैर्य की प्रतिमा बने से
बाट जोहे जा रहे हैं ।
राम हैं वे
बस इसी से
शांति के संकल्प के हित
पक्ष जनमत का समझकर
दूर रहते हैं पहल से ।
बस इसी से
शांति के संकल्प के हित
पक्ष जनमत का समझकर
दूर रहते हैं पहल से ।
राम हैं वे
बस इसी से
राजनेता तो नहीं पर
राजधर्मा व्यक्ति जैसा
कर रहे व्यवहार अब तक ।
बस इसी से
राजनेता तो नहीं पर
राजधर्मा व्यक्ति जैसा
कर रहे व्यवहार अब तक ।
राम हैं वे जानते हैं
शक्ति पर अंकुश लगाना
धर्म का परचम उठा -
उन्मादियों के गढ़ ढहाना
प्रेम में कटिबद्ध होकर
सागरों के पार जाना
दुष्ट का संहार करना
भक्त के हित हार जाना
शक्ति पर अंकुश लगाना
धर्म का परचम उठा -
उन्मादियों के गढ़ ढहाना
प्रेम में कटिबद्ध होकर
सागरों के पार जाना
दुष्ट का संहार करना
भक्त के हित हार जाना
हाँ मगर जिस भाँति भी हो
शांति की स्थापना, वह -
यत्न कर जाना उन्हें है
बाण से पहले विनय का
मार्ग अपनाना उन्हें है ।।
शांति की स्थापना, वह -
यत्न कर जाना उन्हें है
बाण से पहले विनय का
मार्ग अपनाना उन्हें है ।।
- आदित्य तोमर
वज़ीरगंज, बदायूँ
5 अप्रैल, 2017
वज़ीरगंज, बदायूँ
5 अप्रैल, 2017
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
हिंदी साहित्य वैभव पर आने के लिए धन्यवाद । अगर आपको यह post पसंद आया हो तो कृपया इसे शेयर कीजिये और comments करके बताये की आपको यह कैसा लगा और हमारे आने वाले आर्टिक्ल को पाने के लिए फ्री मे subscribe करे
अगर आपके पास हमारे ब्लॉग या ब्लॉग पोस्ट से संबंधित कोई भी समस्या है तो कृपया अवगत करायें ।
अपनी कविता, गज़लें, कहानी, जीवनी, अपनी छवि या नाम के साथ हमारे मेल या वाटसअप नं. पर भेजें, हम आपकी पढ़ने की सामग्री के लिए प्रकाशित करेंगे
भेजें: - Aksbadauni@gmail.com
वाटसअप न. - 9627193400