विकास भारद्वाज के जन्मदिन पर....
यकीनन आपकी ग़ज़लें खूबसूरती और तग़ज़्जुल से लबरेज हैं। आपकी ग़ज़लों में , मुहब्बत और जिंदगी के फलसफे, ग़ज़ल की अपनी ज़ूमीन,अपनी फ़िक्र, अपना लहजा, अपना रंग और अपनी रवानी तो है पर वो जब दूसरों की जमीन छूते हैं तो उस पर भी अपना रंग आसानी से चढ़ा लेते हैं।
आपके प्रधान सम्पादकीय में "मुहब्बत ग़ज़ल संग्रह" सन् 2018 में प्रकाशित हुआ जिसमें देश के कुछ शायरों को भी सम्मलित किया गया और एक नया ग़ज़ल संग्रह आने वाला भी है...
आपकी ग़ज़लों से कुछ शेर जो मुझे अच्छे लगते है -
रेशमी ख्वाबों में अब इक रुत सुहानी भेजना ।
तुम नये खत में वही बातें पुरानी भेजना ।।
दिल के रिश्तें में हरिक पल साथ हों हम तुम सुनों ।
जिंदगी भर खत्म ना हो वो कहानी भेजना ।।
मुहब्बत के शायर विकास जी का एक शेर और -
इक नज़र मुझसे मिला लें जो तू फिर महफिल में ।
देखने वालों की हैरत नही देखी जाती ।।
आपने अपनी शायरी से आजकल के रिश्तों पर कहा -
मिलते है अब कहाँ रूहानी रिश्तें दुनिया में ।
लोग अपना होने का बस दिलासा देते हैं ।।
छोटी छोटी गलतीयाँ हो जाती है ।
पर तुम्हें रिश्ता बचाना चाहिए ।।
जिंदगी के फलसफे क्या खूब शायरी में बाँधे है -
जिंदगी से इस कदर गम मिले है क्या कहूँ ।
जख्म, यादें और किस्मत का बहाना हो गया ।।
हो गये बेजुबाँ खिलौने से ।
अश्क भर के रुला गई आँखे ।।
दिल है खामोश उम्र भर के लिए ।
राज दिल के छिपा गयी आँखे ।।
जिंदगी के हैं फ़लसफे़ ऐसे ।
लिखते लिखते कई कलम टूटे ।।
मसलन— विकास जी कहते हैं—
मिला धोखा हमें जब लोगों से फिर भी ।
हमें इंसाँ परखना क्यूँ नहीं आया ।।
बेअसर हो गया था ज़हर जाने क्यूँ ।
उसने खाया था कल खुदखुशी के लिए ।।
विकास जी महाकाल आपको यश, कीर्ति, वैभव, स्वास्थ्य और सद्बुद्धि दें। बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई💐💐🎂🎂😊🎁
हमारी तो दुआ है, कोई गिला नहीं,
वो गुलाब जो आज तक खिला नहीं,
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,
जो आज तक किसी को कभी मिला नहीं.
दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।
________________________________________
सरगम
- कवि अभिषेक अन्नत (बदायूँ)
*************************
जय हो आपकी
- कवि एवं पूर्व सांसद ओमपाल सिंह निडर
फिरोजाबाद
*************************
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं ईश्वर आपको लम्बी उम्र प्रदान करें।
- राहुल माथुर (खितौरा)
*************************
हार्दिक शुभकामनाएं जन्मदिवस की जय हो
- अनिल प्रजापति (मेरठ)
*************************
जन्मदिन कि ढेरो शुभकामनायें
Happy birthday
- रोहित उपाध्याय (लखनऊ)
*************************
खुश रहो ...जीते रहो ... शुभकामनाएं
- तनु युग भारद्वाज (दिल्ली)
*************************
Happy birthday vikas babu
..God bless you...
- रोहित शर्मा (खितौरा)
*************************
Happy wala b'day vikas.
- नीता कौर
*************************
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ
आज तुम्हारा Birthday है मुँह मीठा करो
- प्रवीणा दीक्षित
*************************
Happy birthday beta
Khush rho
Kamyab rho
- सना परवीन
*************************
जन्मदिन की अशेष बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ भैया
- सुनील नागर सरगम (म०प्र०)
*************************
खट्टा सा मीठा सा रिश्ता है हमारा,
कभी रूठना, कभी मनाना,
लाओ एक मीठा सा केक,
मनाते है जन्मदिन तुम्हारा।
हैप्पी बर्थडे विकास भाई
- निधी दीदी
*************************
जन्मदिन की हार्दिक बधाई संग शुभाशीष प्रिय अनुज
- छंदगुरू शैलेन्द्र खरे "सोम" (छतरपुर,म०प्र०)
*************************
बधाई हो बधाई हो, बधाई हो बधाई हो,
जनमदिन आज जिनका है बधाई हो बधाई हो,,
- ग़ज़लकार भूपधर द्विवेदी "अलबेला"
(रीवा,म०प्र०)
*************************
जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रिय अनुज
- कवि दिलीप कुमार पाठक "सरस"
अध्यक्ष
विश्व जनचेतना ट्रस्ट बीसलपुर (उ०प्र०)
*************************
जन्मदिन की अनन्त शुभकामनाएं व आर्शीवाद अनुज।
- ग़ज़लकार संतोष कुमार प्रीत
वाराणसी (उ०प्र०)
*************************
जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं आपको
- नन्दनी श्रीवास्तव
*************************
जन्मदिन की बेहद शुभकामनाएँ
शैली सिंह , बिल्सी (उ०प्र०)
*************************
आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
- कवि ओमपाल शर्मा "ओम"
*************************
और बहुत से मेरे अजीजों ने जन्मदिन की मुबारकबाद दी