!! सैनिक सीना तान चला !!
देखो-देखो अब सिमा पर!
सैनिक सीना तान चला!!
१)माँ कि ममता,आशिश पिता का
भाई का,अभिमान चला!
देखो,देखो.....
२)चिंता रख परिवार कि दिलमे
अश्क लेकर आखो मे चला!
देखो,देखो......
३)माँ भारती को रख दिल मे ले
तिरंगे का सम्मान चला!
देखो,देखो..........
४)ओंझल तक परिवार को देखा
फिरभी हिम्मत बांध चला!
देखो देखो.........
५)वह जागता रहता है सिमा पर
जब गहरि निंद का जोर चला!
देखो देखो ........
६)बनकर सरहद पर दश्मन का
देखो कैसे काल चला!
देखो देखो...........
७)दुश्मन को है मार गिराना
लक्ष जिगर मे पाल चला!
देखो देखो..........
८)प्यार बहन कि राखी का ले
पत्नी का श्रृंगार चला!
देखो देखो.........
९)मातृभुमी के रक्षा कि जीद
लेकर जन-मन गान चला!
देखो देखो...........
१०)देशभक्ती का जुनून है,सोचे
लु दुश्मन कि जान चला!
देखो देखो..........
११)झेल मुसिबत को सरहद पर
चाहे लडते दे दु जाँन चला!
देखो देखो.........
१२)बनकर हिंन्दुस्थानियो कि
देखो कैसे ढाल चला!
देखो देखो......
१३)मातृभूमी को कर दु जिवन
सोच के ये कुर्बान चला!
देखो देखो...........
----------------------------------------
हास्य,व्यंग,ओज,पँरोडि कवि
एवं गितकार-धनंजय सिते(राही)
लोधीखेडा,तह-सौसर जिला-छिंदवाडा(म.प्र.)
Mob-9893415829
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
हिंदी साहित्य वैभव पर आने के लिए धन्यवाद । अगर आपको यह post पसंद आया हो तो कृपया इसे शेयर कीजिये और comments करके बताये की आपको यह कैसा लगा और हमारे आने वाले आर्टिक्ल को पाने के लिए फ्री मे subscribe करे
अगर आपके पास हमारे ब्लॉग या ब्लॉग पोस्ट से संबंधित कोई भी समस्या है तो कृपया अवगत करायें ।
अपनी कविता, गज़लें, कहानी, जीवनी, अपनी छवि या नाम के साथ हमारे मेल या वाटसअप नं. पर भेजें, हम आपकी पढ़ने की सामग्री के लिए प्रकाशित करेंगे
भेजें: - Aksbadauni@gmail.com
वाटसअप न. - 9627193400