देवी छंद
सुन जाना
घर आना
दिल गाया
मन भाया ।।
शिव भोले
मन डोले
जग सेवा
मिल मेवा ।।
© विकास भारद्वाज सुदीप
5 अप्रेल 2018
सुन जाना
घर आना
दिल गाया
मन भाया ।।
शिव भोले
मन डोले
जग सेवा
मिल मेवा ।।
© विकास भारद्वाज सुदीप
5 अप्रेल 2018
पेडों को खूब लगाओ
भूमि से सोना उगाओ
पर्यावरण स्वच्छ हो
बीमारी से मुफ्त तन ।
नदी में दवा न छोडों
पेडों का दोहन रोकों
धरा पर फूल खिलें
शुद्ध हो मानव मन ।।
मलबा डालों खेतों में
कूडा न फेंक नालों में
दूषित जल से रोग
जल सदुपयोग कर ।
जीवन है जीना होगा
वन को बचाना होगा
जागरुक बन अब
प्रकृति की रक्षा कर ।।
विकास भारद्वाज "सुदीप"
9627193400 21/04/2017
1
होली
पर्व आया
घर तुम आये
गुलाल संग
प्रीतम
2
कपडे
रंग बिरंगे
बन गये पकवान
खाओ मीठा
पान
3
साजन
तुम बिन
सब फीकी होली
देखती राह
गली
4
सबको
लगादो रंग
आओ बच्चों खेले
प्यार के
रंग
5
हर
रंग बेहद
ख़ूबसूरत लगता है
हो खुशियाँ
घर
6
भंग
पिला कर
मस्ती में खेलेगें
मिटा सब
दोष
7
आया
फागुन महिना
करलो होली हुडदंग
पिचकारी भर
संग
©विकास भारद्वाज "सुदीप"
12/03/2017
प्रिय साहित्यकार मित्रों , आप अपनी रचनाएँ हमारे व्हाट्सएप नंबर 9627193400 पर न भेजकर ईमेल- Aksbadauni@gmail.com पर भेजें.