हिंदी साहित्य वैभव

EMAIL.- Vikasbhardwaj3400.1234@blogger.com

Breaking

सुदिप्ता बेहरा 'दीप्त' लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सुदिप्ता बेहरा 'दीप्त' लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 5 अप्रैल 2020

4:56 pm

बेटी - नन्ही कली आंगन में खिलने दो - सुदीप्ता बेहरा


नन्ही कली आंगन में खिलने दो,
खुशिओँ के एहसास को बांटने दो,
जमीँ से आकाश तक फैला है कहानी,
दुनिया में वजूद उस का चलने दो ||
❣❣❣❣❣❣
प्यारी गुड़िया सयानी होने दो,
दुनिया की उजाले देखने दो,
खुद उजाला दे कर बिखर जायेगी,
मन की पखोँ से उसे भी उड़ने दो |
❣❣❣❣❣❣
बेटी से ही संसार उसे सम्मान दो,
बेटा जैसा पाले एक सा हक  दो,
न समझो आज अवला कमजोर उसे,
कदम से कदम मिला के चलने दो |
❣❣❣❣❣❣
महकती फुल है न तोडने दो,
मधुर गीत है कानो मे गुंजने दो,
रंग वो भर देगी दुसरोँ के जीवन मे,
दिल से उसे अपना बनने दो |
❣❣❣❣❣❣

शान है बेटी कोख में पलने दो,
है जरुरत उस की दुनिया में आने दो,
भले ही हर किसी का चाहत है बेटा,
दुनिया में बेटी को भी आगे चलने दो |

✍🏻 सुदिप्ता बेहेरा,दीप्त

मंगलवार, 5 जून 2018

1:50 am

मुहब्बत ग़ज़ल संग्रह में सुदिप्ता बेहरा 'दीप्त' की कुछ ग़ज़लें

1) गज़ल
बह्र - 2122 1212 22
काफ़िया - आ स्वर
रदीफ़ - देना

हो सके तो मुझे भुला देना ।
तुम भले नाम बेवफा देना ।।

ज़िक्र मेरा कहीं अगर हो तो ।
बात  बातों  में  ही उड़ा देना ।।

पहले सुनना तू ग़ौर से मुझको ।
सुन के थोड़ा सा मुस्कुरा देना ।।

प्यार सच्चा कहाँ पे मिलता है ।
गर पता हो तो तुम पता  देना ।।

दोस्तों पे हम न बार करते पर ।
है  अगर  दुश्मनी  बता  देना ।।

सब यहां मेहमां, तुम्हारे  दर ।
जिंदगी  चार दिन बिता देना ।।

क्या  पता  दीप्त' देर हो जाये ।
प्यार मुझसे जो हो जता देना ।।

सुदिप्ता बेहेरा "दीप्त"

(2) ग़ज़ल
बह्र - 1222 1222 122
काफ़िया - अत
रदीफ़ - हो गयी है

जवां  दिल से शरारत हो गयी है ।
हमे  तुम  से मुहब्बत हो गयी है ।।

बयां कैसे करूँ मैं उनकी उल्फ़त ।
मेरे  दिल पे   इनायत  हो गयी है ।।

संवर कर आ गए हैं बज़्म में वो ।
सरे महफ़िल क़यामत हो गयी है ।।

सभी  की  उँगली जब उठ रही है ।
कसम से आज नफ़रत हो गयी है ।।

ख़ुशी  भी  दीप्त  से रूठी हुई है ।
न जाने क्यों अदावत हो गयी है ।।

सुदिप्ता बेहरा "दीप्त"

(3) ग़ज़ल
बह्र - 1212 1122 1212 22
काफ़िया - आने
रदीफ़  -  को

दिखा दिया जब से रंग तू जमाने को ।
लगे वही तब से सब तुझे सताने को ।।

धुआँ उठा न जरा सा लगी न आग कहीं ।
चली  हवा सब का आशियां जलाने को ।।


न फूल ये खिलते बाग में महक आती ।
उजाड़ के गुलशन सब लगे चुराने को ।।

तबाह देख, बहत खुश मतलबी दुनिया ।
न  छोड़ते  सब  कोई कसर रुलाने को ।।

यहाँ न दुश्मन था "दीप्त" का कभी कोई ।
न  दोस्त  है  अब  कोई  उसे  हसाने को ।।

 सुदिप्ता बेहेरा "दीप्त"



(4) ग़ज़ल
बह्र - 122 122 122 122
काफ़िया - आ स्वर
रदीफ़  - चाहती  हूँ


भरे  जख्म  ऐसी  दवा चाहती हूँ ।
जरा दोस्तोँ सेदुआ चाहती हूँ ।।

कमी जाम में है न अब होश खोया ।
पिलाओ नज़र का नशा चाहती हूँ ।।

किया इश्क इज़हार दिल आप ही से ।
कहो   आप  का  फैसला  चाहती हूँ ।।

सरे आम रुसवा न हो मेरी खातिर ।
तड़प हो भले फासला चाहती हूँ ।।

कदर दीप्त तेरी न समझे जमाना ।
चलो बेखुदी की सजा चाहती हूँ ।।


सुदिप्ता बेहेरा "दीप्त"



(5) ग़ज़ल
बह्र - 2122 2122 2122 212
काफ़िया - अर्ज
रदीफ़    -  है

आप हम को भूल भी जाओ न कोई हर्ज है ।
आप  को  दिल  मे  रखेंगे ये हमारा फर्ज है ।।

फाड़  दे  बेशक  सभी पन्ने मुहब्बत के मगर ।
आज भी गुस्ताख़ दिल पर नाम तेरा दर्ज है ।।

लाख चाहे तुम छिपा लो जिंदगी का राज सब ।
कर रही  आँखे  बयां ये इश्क  का ही   मर्ज है ।।

लूट के  दिल  तब खज़ाना  दे गये थे प्यार का ।
साथ छूटा आज, हम पर रह गया कुछ कर्ज है ।।


इश्क ने  हम  को सिखाया   गुनगुनाना दर्द में ।
गा  रही  है  दीप्त  जो  वो आपकी  दी तर्ज है ।।

 सुदिप्ता बेहेरा "दीप्त"


(6) गज़ल
 बह्र - 2122 1212 22
 काफ़िया - अर
 रदीफ़ - जाएँ

काश लम्हे  वहीं  ठहर  जाएँ ।
सामने आप जब गुजर जाएँ ।।

मुद्दतों   से   दबे   हुये  अरमाँ ।
बे धड़क आप पे बिखर जाएँ ।।

मोड़ दे रुख़ तभी हवाओँ का ।
वो  परेशां  हमे  न  कर जाएँ ।।

आप  के  साथ  सांस चलती है ।
गर खफ़ा आप हो किधर जाएँ ।।

हर शज़र " दीप्त" की यही चाहत ।
हम  खुशी  से  कहीँ  न  मर जाएँ ।।

सुदिप्ता बेहेरा  "दीप्त"

(7) ग़ज़ल
बह्र-  122   122   122
काफ़िया - आना

मुहब्बत का  है ये फसाना ।
जिसे  जानता  है  जमाना ।।

कोई मिल गयी जब दिवानी ।
 बना  हर  कोई  है  दिवाना ।।

हैं  आँखों   में  सपने  हमारे ।
मुहब्बत का इक घर बसाना ।।

 हसीं   है  अगर  रूठ  जाये ।
 मुहब्बत  से उसको  मनाना ।।

मुहब्बत का  मौका यही है ।
इसे तुम न हरगिज़  गवाना ।।

जफ़ा गर है दिल में तुम्हारे ।
अगर  हो  सके  भूल जाना ।।

मुहब्बत का रिश्ता है   माज़ी ।
इसे  जान    देकर    निभाना ।।

*माजी - अतीत

सुदिप्ता बेहेरा   "दीप्त"



( 8) ग़ज़ल
बह्र - 2122   2122   2122  212
काफ़िया - आनी
रदीफ़  - दे गया

प्यार  वो  हम  से जता के जिंदगानी दे गया ।
वो  रुलाकर के हमे गम की निशानी दे गया ।।

छोड़कर तन्हा सफर में चल दिया मुंह मोड़कर ।
जाते  जाते  घाव  मुझको  वो  रूहानी  दे गया ।।

काश वो पल आज फिर से लौट के आये यहाँ ।
जो  जमाने  को  कभी  ऐसी  कहानी  दे गया ।।

आज रुसवा हो गयी मैं इश्क के जो नाम पे ।
जिंदगी   को   वो हयाते  जावेदानी  दे गया ।।

चाह कर भी कर न पाये हम इबादत इश्क की ।
ये   दीप्त   को   कहीं   यादेँ   पुरानी  दे  गया ।।

सुदिप्ता बेहरा "दीप्त"

विशिष्ट पोस्ट

सूचना :- रचनायें आमंत्रित हैं

प्रिय साहित्यकार मित्रों , आप अपनी रचनाएँ हमारे व्हाट्सएप नंबर 9627193400 पर न भेजकर ईमेल- Aksbadauni@gmail.com पर  भेजें.