हिंदी साहित्य वैभव

EMAIL.- Vikasbhardwaj3400.1234@blogger.com

Breaking

कहानी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
कहानी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 17 फ़रवरी 2020

1:53 am

नारी-पुरूष मैत्री संदेह के घेरे में है

_*नारी-पुरूष मैत्री संदेह के घेरे में है*_

एक बार की बात है एक शहर में नवविवाहित जोड़ा(दीपक और रेनू) रहने आया । 
उन्होंने प्रेम विवाह किया था परिवार की सहमति से ।
नया शहर, नए लोग, नया परिवेश तो दीपक की दोस्ती उसके हम उम्र व्यक्ति(मनोज) से हुई जो उसके पड़ोस में रहता था जिसकी पत्नी का नाम शालिनी था। शालिनी बहुत ही साधारण महिला थी..

कुछ सालों तक सब कुछ ठीक रहा मनोज का दीपक के घर और दीपक का मनोज के घर आना जाना होता था । 
मनोज थोड़ा अंदर से मनचले स्वभाव का था ये बात शालिनी को पता नहीं थी.... तो वो रेनू के करीब आने की हर तरह की कोशिश करता था ।
मनोज का करीब आना रेनू को अच्छा लगने लगा क्योंकि मनोज काफी चुपड़ी चुपड़ी बातें करता था। रेनू की खूबसूरती को शायरियों, कविता में ढालता था ।
मनोज का विपरीत था दीपक, उसे शायरियों का शौक नहीं था।

मनोज का दीपक के घर आना जाना बहुत हो गया था क्योंकि रेनू मनोज की दोस्ती बहुत गहरी हो चुकी थी। 

मनोज भलीभांती जानता था कि वो जो कर रहा है सब कुछ अनुचित है मगर उसने ठान लिया था कि अब रेनू के साथ अपने अनुचित सम्बन्ध बनाएगा।

उसने रेनू के सामने अपने झूठे प्यार का इकरार किया और बहलाने की कोशिश की तो रेनू सहम गई क्योंकि उसने दीपक के सिवा कभी किसी को दिल में जगह नहीं दी रेनू मनोज के साथ बस मैत्री सम्बन्ध तक रहना चाहती थी जिससे उसके और दीपक के रिश्तें पर कोई आँच न आए.....

अब तक इस बात का दीपक को कुछ भी पता नहीं था। मनोज के बार बार दबाव बनाने पर रेनू ने डरते डरते सारी बात दीपक को बताई।

और दीपक ने योजना के तहत पुलिस की सहायता लेकर मनोज को पुलिस पकड़वा दिया और इस प्रकार रेनू ने खुदको और अपने रिश्ते को बचा लिया।

अक्सर बहुत बार बहुत सी महिलाएं ऐसी मैत्री सम्बन्ध बनाकर रेनू जैसा फैसला न लेकर उनसे गलत सम्बन्ध बना लेती है और अपनी जिंदगी बर्बाद कर लेती है। *कुछ इस वजह से भी नारी-पुरूष मैत्री संदेह के घेरे में है......*


#पारस_शायर

मंगलवार, 9 जुलाई 2019

6:47 pm

अच्छी सोच बुरी सोच

शब्बो अम्मा बड़े सब्र वाली और ठंडे मिज़ाज की औरत थी। रोज़ की तरह शब्बो अम्मा लकड़ियां बीनने  जंगल में गई। वहां जंगल में सर्दी,गर्मी और बरसात में बहस चल रही थी के कोन सा मोसम अच्छा है..सर्दी बोली देख वोह सामने एक बुज़ुर्ग औरत बैठी उससे पूछते हैं क्यूं के इंसान ही मोसम के असरात बता सकता है। शब्बो अम्मा के पास‌ पहले सर्दी  पहुंची और सलाम कर के पूछा अम्मा सर्दी का मोसम कैसा..? शब्बो अम्मा बोली सर्दी के मोसम का क्या  कहने, ना पसीने की झंझट,ना मच्छरों का हमला, खाने की चीज़ों के ख़राब होने का डर नहीं।। कभी गाजर और अंडे के हलवे बन रहे हैं, तो गज़क और तिल के लड्डू  के मज़े भी, कभी मूंगफली का सोंदापन ले रहे हैं,चाय की चुस्की के मज़े लिए जा रहे हैं, लम्बी रातों की वजह से नींद भी ख़ूब ले सकते हैं ..सर्दी में तो मज़े ही मज़े हैं। सर्दी ख़ुश होकर अम्मा को दो अशर्फ़ी देकर चली गई। अब गर्मी आई और पूछा अम्मा गर्मी का मोसम कैसा..शब्बो अम्मा बोली गर्मी की तो बात ही निराली है जब चाहे नहा लो, आंगन में खटिया पै सोने का मज़ा तो गर्मी में मिलता है। ठंडा शरबत, मलाई वाली लस्सी गर्मी की ख़ास सोग़ात है। गर्मी के क्या कहने। गर्मी भी ख़ुश होकर अम्मा को दो अशर्फ़ी देकर गई। अब अम्मा के पास बरसात का मोसम आया..सलाम के बाद बरसात ने पूछा अम्मा बारिश का मोसम कैसा? अम्मा ख़ुश होकर बोली बरसात तो ज़िंदगी है। बारिश शुरू होते ही किसानों के चेहरे खिल उठते हैं और खेती-बाड़ी में लग जाते हैं,अच्छी पैदावार की उम्मीदें जाग जाती  हैं। बारिश से पानी की क़िल्लत दूर हो जाती है नदियों में रवानी आ जाती है हर तरफ़ हरियाली छा जाती है। बाग़ों में झूले पड़ते हैं लोग तफ़रीह के लिए निकलते हैं। बरसात के बग़ैर ज़िंदगी का तसव्वुर भी नहीं किया जा सकता। बरसात भी ख़ुश होकर अम्मा को दो अशरफ़ियां देकर गई। अब शब्बो अम्मा के पास छे अशरफ़ियां हो गई और शब्बो अम्मा की ज़िंदगी मज़े से गुज़रने लगी। शब्बो अम्मा के पड़ोस में एक हुस्ना नाम की अम्मा भी रहती थीं बला की बद मिज़ाज और अक्खड़.. हुस्ना अम्मा भी एक दिन लकड़ियां बीनने जंगल गई तो जंगल में तीनों मोसम में फिर से बहस हो रही थी के सबसे अच्छा मोसम कोन सा है, तीनों मोसम ने देखा..
.. के एक दूसरी बुज़ुर्ग अम्मा जंगल आई है। चलो इन से पूछते हैं के कोन सा मौसम अच्छा है और कोन सा बुरा.. पहले सर्दी गई और उसने पूछा के अम्मा सर्दी का मोसम कैसा है हुस्ना अम्मा ग़ुस्से से बोली सर्दी का भी कोई मोसम है हर वक़्त नज़ला ज़ुकाम और खांसी, कांपते और धूझते रहो.. दांत बजने लग जाते हैं, सलीम के अब्बा को सर्दी में ही हवा (फ़ालिज,पेरालाईसिस) पड़ी थी,चल चल दूर हट। सर्दी नाराज़ होकर वापस चली गई। हुस्ना अम्मा के पास अब गर्मी पहुंची और सलाम कर के पूछा अम्मा गर्मी का मोसम कैसा है..अम्मा बड़बड़ाते हुई बोली गर्मी में तो बस परेशानी ही‌ परेशानी है.. बदन जलने लगता है हर वक़्त पसीना पोंछते रहो,रात को मच्छर सोने भी ना देवें हैं,कभी दूध फट जावे तो कभी सालन ख़राब हो जावे है..नदी तालाब सूख जाने से पानी की क़िल्लत..गर्मी तो अज़ाब होवे है। गर्मी मूंह बनाती हुई वापस चली गई। अब अम्मा के पास बरसात पहुंची और पूछा के अम्मा बरसात का मोसम कैसा है..हुस्ना अम्मा बोली बरसात का मतलब हर तरफ़ कीचड़ कीचड़ है, कभी छत टपक रही है तो कभी घर में पानी घुसा चला आवे..कभी ख़बर आवे है के फ़लां गांव बाड़ में घिर गया तो फ़लां गांव बह गया। पिछली बरसात में ही रसूलपुर में बहुत से लोग बाढ़ में बह गए थे। चल भाग यहां से कमबख़त मारी।

गुरुवार, 6 दिसंबर 2018

4:50 pm

बटेसर की चक्की - आशा शैली जी

‘‘कहाँ उतरिएगा? टिकट...? कण्डेक्टर के बात पूरी करने से पहले ही
सुमित्रा ने एक रुपये का सिक्का उसकी ओर बढ़ा दिया।’’
‘‘मुझे पुलिया के पास उतार देना, चक्की पर।’’
‘‘वो...ऽ...ऽ...? अरे बहन जी, बटेसर की चक्की कहो न? एक रुपया और दो।’’
सुमित्रा दो साल बाद इधर आई थी। माँ के खत से उसे यह भी पता चला था कि
चक्की बिक चुकी है इसीलिए उसने पुलिया वाली चक्की कहा था। यूँ भी लम्बे
सफ़र के बाद उसका सिर घूम सा रहा था पर यहाँ आ कर उसे लोकल बस तो लेनी ही
थी। घर तक जाने का और तो कोई साधन ही नहीं था, न कोई रिक्शा न थ्री
व्हीलर न कोई और साधन। मजबूरी में लोकल बस ही लेनी पड़ती थी। दुनिया बदल
गई पर इस कस्बे के लोग अभी तक वहीं के वहीं पड़े हैं। इतनी ही गनीमत थी कि
सड़क पक्की हो गई थी।
‘हूँ! तो किराया भी दुगना हो गया है।’ सोचा उसने। फिर पर्स से चुपके से
निकाल कर एक रुपया और कण्डेक्टर को दे दिया।
माँ का खत मिलते ही वह अम्बाला से चल पड़ी थी। अम्बाला उसका बड़ा बेटा तरुण
बैंक में कार्यरत था।
पिता की मृत्यु के बाद जाने क्यों सुमित्रा ने इस छोटे से कस्बे के कई
चक्कर लगा लिये थे। चक्की की चर्चा पर उसने माँ को लिखा भी था कि
उन्हांने गलत कर दिया है’’ किन्तु माँ भी विवश थी सो....।
00              00              00
बस एक झटके से रुकी। सुमित्रा विचारों में इतना खो गई थी कि उसे कण्डक्टर
की सीटी भी सुनाई न दी, चक्की आ गई।
बस को रुकता देख दोनों भाभियाँ बाहर निकल आईं। उन्होंने बस से सुमित्रा
को उतरते देख लिया था। घर के सामने ही खुले आँगन में एक ओर बान की चारपाई
पर बैठी माँ ने हाथ में पकड़ी गोभी और छुरी एक तरफ़ रख दी और हाथ से नाक पर
झुक आई ऐनक को सही किया। फिर तीनों ही आगे बढ़ आइंर्। भाभियों ने पाँव
छुये, माँ गले मिली और फिर साथ ही बिछी बान की दूसरी खटिया पर सब जम गये।
चाय आदि के दौर से निबट कर भाभियाँ अपने-अपने काम में लग गईं तो सुमित्रा
टहलते-टहलते माँ को साथ लेकर चक्की की ओर जा निकली।
‘‘माँ! आखिर तुमने चक्की बेची क्यों? यही तो तुम्हारा सहारा थी। चार पैसे
हाथ में रहने पर सब ही तो तुम्हें पूछते।’’
‘‘ठीक कहती हो बेटी, लेकिन एक बात भूलती हो।’’ सुमित्रा प्रश्नवाचक
दृष्टि से माँ को देखने लगी।
‘‘उमर!’’ माँ का स्वर बेहद ठंडा था।’’ जब उमर बढ़ जाए तो सहारे की
आवश्यकता होती है। पैसा दे कर मर्द तो होटल में खा सकता है, कपड़े धोबी से
धुला सकता है, लेकिन औरत वह भी नहीं कर सकती, उसे तो उसके लिए भी सहारा
चाहिए।’’ माँ ने ठण्डी साँस ली, ‘‘वक्त ही ऐसा आ गया है? एक बेटा चाहता
था कि चक्की उसे दे दूँ, तो दूसरा चाहता उसे, तंग आकर बेच ही दी। रोज-रोज
का झगड़ा भी तो नहीं न झेला जा सकता। झगड़े से भी तंग आ चुकी थी।
‘‘और पैसा.........?
‘‘वह बाँट दिया दोनों को।’’
‘‘फिर....अब क्या परेशानी है?’’
‘‘फिर? परेशानी यह है कि अब इनके पास रोटी नहीं है मेरे लिए। कहते हैं
पैसे तो खतम हो गये। छोटा कहता है बड़े के पास जाकर रहूँ और बड़ा कहता है,
छोटे के पास।’’
‘‘तुम क्या चाहती हो?’’
‘‘मैं क्या चाहूँगी अब? अब तो दो रोटी आराम से मिल जाएँ वही बहुत है।’’
‘‘हूँ! चक्की किसे बेची है?’’
‘‘तुम नहीं जानती उसे, नया है शहर में वह।’’
बातों ही बातों में दोनों को पता ही नहीं चला कब वे चक्की के सामने पहुच गई थीं।
‘‘देखो माँ? पिता जी कितने भले लगते थे, यहाँ बैठे हुए।’’ अनायास ही
सुमित्रा की नज़र उस ओर उठी जहाँ एक बड़े से मूढ़े पर उसके पिता बटेसर बैठा
करते थे। आज उस मूढ़े पर एक मोटे से आदमी को बैठा देख कर सुमित्रा को न
जाने क्या सूझी कि वह माँ के पुकारते रहने पर भी उधर को झपटी। तब तक उस
मोटे आदमी को भी खबर लग चुकी थी कि बटेसर सेठ की बड़ी बेटी आई है, पर उसे
यह पता नहीं था कि वह इस तरह इधर आ धमकेगी।
‘‘नमस्ते दीदी!’’ उसे देख वह एकदम हकबका कर खड़ा हो गया।
‘‘हूँ। तो तुमने खरीदी है यह चक्की क्यों?’’
‘‘जी दीदी!’’ उसे परिस्थति समझने में उलझन हो रही थी। सुमित्रा का पूरा
चेहरा सुर्ख लाल हो गया था।
‘‘सुनो! तुम्हें क्या चक्की के साथ यह मूढ़ा भी बेचा गया है?’’
‘‘नहीं तो!’’ वह हक्का-बक्का सुमित्रा का मुँह तक रहा था।
‘‘फिर हटो यहाँ से।’’ और सुमित्रा ने झपटकर मूढ़ा उठा लिया। मूढ़े को
बरामदे में रखकर वह फर्श पर बैठ गई और सिर उस पर रख कर फूट-फूट कर रो
पड़ी। रोती रही-रोती रही। दोनों भाभियाँ दूर खड़ी तमाशा देख रहीं थीं,
उन्हें निकट आने का साहस नहीं हुआ। मोटे आदमी की आँखें भी भीग गईं।
सुमित्रा को लगा जैसे उसके पिता का वात्सल्य भरा हाथ उसके सर को सहला रहा
हो। माँ ने दुपट्टे से आँखें पोंछ मोटे शीशे वाली ऐनक को फिर से आँखों पर
जमा लिया।
‘‘दीदी........,’’ सुमित्रा ने सिर उठाया तो वह पास ही खड़ा था। उसने सिर
को फिर से मूढ़े पर रख दिया, और सुबकती रही।
‘‘उठिए दीदी। अब मैं कभी इस पर नहीं बैठूँगा। मुझे आज समझ में आया, बेटी
कैसे हमेशा बेटी ही रहती है।
चुपचाप उठ कर सुमित्रा अन्दर चली गई। उसे कुछ भी कहने की हिम्मत किसी की
न थी। बस औंधी पड़ी बेटी की पीठ को उसकी माँ सहलाती रही।
रात देर तक माँ बेटी बतियाती रहीं। अधिकतर माँ ही बोल रही थी, सुमित्रा
तो बस हूँ, हाँ या एकाध छोटा सा प्रश्न दाग देती। अचानक वह बिस्तर पर उठ
बैठी।
‘‘क्यों क्या हुआ? ऐसे क्यों चौंक रही है?’’ माँ ने उसे इस तरह उठते देख
कर हैरानी से पूछा ।
‘‘माँ! इसे कितनी आमदनी हो जाती है इस चक्की से?’’
‘‘पता नहीं।’’ लग रहा था कि  माँ कुछ खीज गई थी, ‘‘अच्छा अब सो जा, सफ़र
की थकी है।’’ और माँ करबट बदल कर लेट गई। थोड़ी देर में उनकी नाक बजने
लगी, लेकिन सुमित्रा को नींद कहाँ?
जहाँ उसके पिता बटेसर मूढ़ा डालकर बैठा करते थे और जहाँ से आज वह उस मूढ़े
को उठा लाई थी। यह जगह कभी उसने माँ से अपने लिए माँगी थी लेकिन माँ ने न
सिर्फ इनकार किया वरन् उसे बुरी तरह से दुत्कार भी दिया था।
फिर न जाने कहाँ से रात के सन्नाटे में उसे अल्हड़ और खिलन्दड़ी सुमित्रा
के कहकहे सुनाई देने लगे। उसकी कमसिन पायल खनकती सुनाई देने लगी। चारपाई
से उठ कर वह खिड़की में जा खड़ी हुई।
        00              00              00
सुमित्रा को याद आ रहा था कि इसी कमरे में जहाँ वह आज माँ के साथ सोने का
प्रयत्न कर रही है, कभी ढोलक पर गाँव की औरतों ने सुहाग के गीत गाये थे।
सोलह वर्ष की अल्हड़ सुमित्रा के हाथों में लाल-लाल मेंहदी रचायी गई थी।
मामा ने लाल चूड़ा पहनाया था और तीखे गुलाबी रंग का गोटे वाला सूट पहने
सुमित्रा अकेले-अनाथ मुरारी के एक कमरे वाले कच्चे घर में चली गई।
मुरारी देखने में भला चंगा था। उसी कस्बे के पैट्रोल पंप पर नौकरी करता
था। कभी-कभार वह बटेसर की चक्की के लिए गैलन में दो नम्बर का डीज़ल भी
लेकर आता और तब उसे ही मुरारी को खाना देना होता था, इसीलिए मुरारी के
साथ जाना उसे बुरा नहीं लगा।
छः मास गुजरते सुमित्रा को पता भी नहीं चला। इसी बीच एक दिन मुरारी जब
शाम को घर आया तो बहुत उास था, सुमित्रा के पूछने पर उसने उसे बताया कि
‘दोपहर को जब वह खाना खाने आया था तो पम्प मालिक के आवारा बेटे ने सेफ़ से
सारा पैसा निकाल लिया और चोरी पम्प के तीन चौकीदारों के सिर लगा दी गई
है।’
रात भर दोनों एक दूसरे को दिलासा देते रहे और ईश्वर पर भरोसा रखने की बात
दोहराते रहे लेकिन ईश्वर ने साथ न दिया और मालिक ने उनकी एक न सुनी।
सुमित्रा के पास एक सोने की अँगूठी थी और दो जेवर चाँदी के क्योंकि तब
बटेसर के साथ सेठ शब्द नहीं जुड़ा था। रहा मुरारी, तो वह तो यूँ भी अनाथ
था। कुछ थोड़ा सा जोड़-तोड़ कर गुजारा चल रहा था, सो जब मालिक ने पाँच हजार
के गबन का केस बनाया तो बर्तन-भाण्डे के साथ उसका एक कमरे का कच्चा मकान
भी जब्त कर लिया। वे दोनों पहनने के कपड़े और बिस्तर लेकर बटेसर की चक्की
पर आ गए।
पैट्रोल पम्प की नौकरी में मुरारी की ड्राइवरों से दोस्ती होना एक साधारण
सी घटना थी, अपने उन्हीं ड्राइवर दोस्तों से उसने भी गाड़ी चलाने की
विद्या भी सीख ली थी, इसलिए इधर-उधर से कुछ न कुछ कमा ही लेता। गबन का
आरोप था सो नौकरी मिलने में थोड़ी कठिनाई हो रही थी फिर भी जो लोग मालिक
के आवारा बेटे को जानते थे वे मुरारी के निर्दोष होने को भी मानते थे, सो
उसे रोटी का जुगाड़ करने में अधिक कठिनाई नहीं हो रही थी। छनन...। बिल्ली
ने रसोई में कोई बर्तन गिरा दिया दिया था। सुमित्रा को लगा उसका गला सूख
रहा है, सिरहाने रखे गिलास को उठाकर एक ही साँस में सारा पानी पी गई और
फिर आकर खिड़की में खड़ी हो गई, खिड़की से अष्टमी का चाँद अपनी पूरी आभा
कमरे में बिखेर रहा था। उजली चाँदनी में चक्की का वह भाग भी दिखाई दे रहा
था जहाँ से आज वह मूढ़ा उठा लाई थी। वह दिन उसे फिर पैनी सुइयों सा छेद
गया था जब उसे इस छोटे से टुकड़े के लिए माँ ने दुत्कार दिया था।
00              00              00
पिछले कई दिनों से मुरारी के पास कोई काम नहीं था। रात सुमित्रा ने विचार
किया कि कहीं से एक भैंस का प्रबन्ध किया जाए, इस पर मुरारी बोला, अपने
रहने के लिए तो यह छोटा सा कमरा है इसी में खाना, नहाना, सोना तो सब है
भैंस कहाँ बंधेगी?
‘‘क्यों? चक्की के बगल में इतनी जगह तो खाली पड़ी है।’’
‘‘अपनी माँ से पूछा है?’’ मुरारी के प्रश्न में व्यंग्य स्पष्ट था।
‘‘मैं सुबह ही पूछ लूँगी, माँ भला क्यों मना करेगी, खाली जगह के लिए?’’
और सुबह जब उसने माँ से बात की तो माँ एकदम बिफर गई, अरे......., बेटी
ब्याह कर लोग चैन की साँस लेते हैं। तू तो पहले ही भाइयों के गले पर बैठी
है उस पर अब जमीन भी माँग रही है।’’ थोड़ा दम लेकर माँ फिर बोली, ‘‘अपने
खसम से कह कर अपना प्रबन्ध करो। मैं कब तक तुम्हें घर पर बैठाकर
रखूँगी?’’ माँ के तीखे बोल सुमित्रा के कलेजे तक उतर गए थे, क्यों कहा
माँ ने ऐसा? कैसे कह दिया उसने, वह क्या भाइयों से प्यार नहीं करती?
सुमित्रा का मन खिन्न हो गया था, उस दिन सुमित्रा ने खाना भी नहीं बनाया।
रो-रोकर मुरारी से कहीं और चलने को कहा....लेकिन कहाँं? हालांकि पिता
बटेसर एक दम बेलाग रहते थे फिर भी वह माँ से डरते अवश्य थे। इसलिए मुरारी
से लगाव होते हुए भी वह कुछ नहीं बोल सके। मुरारी का तो कोई भी नहीं था
परन्तु यह भी तो सच है कि जिसका कोई नहीं होता, उसका ईश्वर होता है। यही
उक्ति मुरारी के साथ चरितार्थ हुई।
उन्हीं दिनों मुरारी का एक दोस्त, जो जगाधरी किसी सेठ के पास ड्राईवरी
करता था, घर आया हुआ था। वह मुरारी से मिलने आया तो सारी बात जानकर वह उन
दोनों को अपने साथ जगाधरी ले आया। वह जिस सेठ की कार चलाता था, उनका घर
के साथ ही सुन्दर सा बाग भी था। वहीं कुछ क्वार्टस् नौकरों के लिए भी बने
हुए थे। मुरारी का वह मित्र भी वहीं रहता था, उसने मुरारी और सुमित्रा को
अपने साथ रहने के लिए कहा। सेठ के पारिवारिक मित्र कभी-कभी उधर भी घूमने
आ निकलते। वहीं, उसी बाग में हुई सुमित्रा की मुलाकात ठकुराइन दीदी से।
उन्हें अपनी कार के लिए ड्राईवर चाहिए था। शहर के बाहर बाग में महल जैसा
मकान और ठकुराइन दीदी के साथ रहती बस एक नौकरानी। ठाकुर साहब बरसों पहले
परलोकवासी हो गये थे।  उनका इकलौता बेटा उच्च शिक्षा हेतु विदेश जा कर
वहीं का हो गया। इस अकेलेपन में सुमित्रा जैसी सलोनी शोड़षी का साथ उन्हें
भा गया।
        00              00              00
ठण्डी हवा के झोंके ने सुमित्रा को फिर से वर्तमान में ला पटका। मार्च की
पहली तारीखें थीं, शायद कहीं पहाड़ों पर बर्फ गिर रही थी अथवा वर्षा हुई
थी। यहाँ हिमालय की तराई से पहाड़ अधिक दूर भी नहीं थे। उसने खिड़की बन्द
कर दी और बिस्तर पर आ लेटी। माँ सो रही थी, बेखबर।
कड़ी धूप में ठण्डी बयार का-सा झोंका ही तो थीं ठकुराइन दीदी। हर वक्त
पूजा पाठ में मगन। जाने कब सुमित्रा उनके नाक का बाल बन गई। वही ठकुराइन
दीदी, जिन्हें किसी के हाथ का बना खाना पसन्द ही नहीं आता था, अब वह
सुमित्रा के हाथ के बने सभी पकवान बड़े चाव से खाती थीं, फिर एक दिन
उन्होंने विधिवत् उसे गोद ही ले लिया।
यह फैसला उन्होंने तब लिया जब उनके इकलौते बेटे ने भारत लौटने से इन्कार
कर दिया। न सिर्फ़ इनकार किया बल्कि उसने तो अपने पत्र में माँ को यहाँ
तक लिख मारा कि उसे उनकी सम्पत्ति से भी कोई दिलचस्पी नहीं है।’’
वैसे तो सुमित्रा ठकुराइन दीदी को सारा दुख-दर्द सुना आती थी और वह उसे
हिम्मत और दिलासा भी देतीं पर जब सुमित्रा ने माँ-बाप की शक्ल ही न देखने
का अपना फैसला ठकुराइन दीदी को सुनाया तो उन्हें बहुत दुख हुआ। वह जानती
थीं कि संतान की अवज्ञा का माँ-बाप पर कितना गहरा असर होता है। उन्हीं के
समझाने-बुझाने पर उसने फिर माँ के पास जाना-आना शुरु किया था। उन्हीं
ठकुराइन दीदी की शिक्षा का फल था कि अपने साथ किये गये हर दुर्व्यवहार के
अपराधी को वह क्षमा कर देती थीऋ उनकी अपार धन सम्पत्ति के साथ-साथ उनके
उदार विचार भी तो उसे विरासत में प्राप्त हुए थे।
रात भर की जगी होने पर भी मुर्गे की बांग के साथ ही सुमित्रा उठ बैठी।
ठकुराइन दीदी से सन्ध्या वन्दन का पाठ भी तो पढ़ा था उसने।
00              00              00
पूजा से निवृत्त होने और चाय नाश्ते के बाद सुमित्रा फिर चक्की के पास जा
खड़ी हुई। मोटा आदमी जिसका नाम मदन था उठ खड़ा हुआ। आज वह तख़त पर बैठा था।
‘‘आइये दीदी? कैसी कटी आपकी रात?’’
‘‘ठीक है भइया? सुमित्रा ने स्वयं को संयत रखने का संकल्प रात ही ले लिया
था अतः बिना किसी भूमिका के प्रश्न किया, ‘‘क्या तुम्हें इस चक्की से कुछ
लाभ है?’’
‘‘नहीं-दीदी? पता नहीं क्यों काम बहुत कम हो गया है, वैसे एक कारण तो यह
भी है कि इधर-उधर और चक्कियाँ भी लग गईं हैं। फिर लोग शहर भी अधिक जाने
लगे हैं।’’
‘‘कितने में खरीदी थी चक्की तुमने?’’
‘‘पंद्रह हजार में............क्यों?’’
‘‘बेचेंगे क्या?’’
‘‘मैं समझा नहीं।’’
‘‘मैं तुम्हें मुँह माँगी कीमत दूँगी इसकी।’’ सुमित्रा के लिए तो यह
चक्की एक फाँस ही थी, जो उसके कलेजे में अटकी हुई थी। कितनी ही उदार होने
के बाद भी वह यह बात नहीं भूल सकती थी कि इसी चक्की के पास बची थोड़ी सी
ज़मीन के लिए माँ ने उसे कितना लताड़ा था। इन्हीं भइयों के लिए ना? और
भाइयों ने क्या किया? चक्की भी बिकवा दी और अब उसे रोटी के दो टुकड़ों के
लिए उनकी बीवियों की दस बातें सहनी पड़ती हैं। वे दोनों डरती हैं तो बस
सुमित्रा से, क्योंकि अब वह पैसे वाली जो है परन्तु बात बस इतनी ही नहीं
है, दरअसल सुमित्रा समय पड़ने पर भइयों की मदद भी तो करती है इसलिए उसका
रुतबा घर में बना हुआ है। आखिरकार सुमित्रा ने पचास हजार देकर चक्की
तुरन्त खरीद ली। तार देकर मुरारी और छोटे बेटे वरुण को भी उसने सितारगंज
ही बुला लिया था। जमीन का वह छोटा सा टुकड़ा जो सुमित्रा के मन में कसक
बनकर सालता रहता था, आज उसका था, उसका अपना। अब उसे माँ के सामने हाथ
नहीं फैलाने थे, इसके विपरीत बेगाने लोगों के हाथ चली गई पैतृक सम्पत्ति
उसने पैसे देकर पुनः प्राप्त कर ली थी अपने बेटे वरुण के नाम से और उसने
वरुण के नाम से लोन के लिए भी साथ ही साथ एप्लाई कर दिया था।

00              00              00
‘‘वरुण फ्लोर मिल’’ का नामपट्ट भी बनकर आ गया था, वरुण बहुत प्रसन्न था।
एम.ए. पास करने पर भी नौकरी का कहीं दूर-दूर तक कोई भरोसा न था। अगर माँ
ने उसके नाम पर ‘फ्लोर मिल’ की योजना बनाई तो उसे क्योंकर सुख और
प्रसन्नता का अनुभव न होता। देखते ही देखते रिश्तेदार और मित्र, मेहमान
आने शुरु हो गये थे। सुमित्रा बहुत प्रसन्न थी। अपनी प्रशंसा सुनकर किसे
सुख नहीं होता। हर मुख पर एक ही बात थी, ‘‘नालायक बेटों ने तो चक्की
बिकवा दी थी, वह तो बेटी ही लायक निकली जिसने सब सँभाल लिया, बेगाने के
हाथ गई सम्पत्ति फिर अपने हाथ आ गई थी।’’
00              00              00      
हाथ में ढेर सारे लिफ़ाफ़े लिए सुमित्रा ने घर में कदम रखा तो देखा, माँ
मिल के नामपट््ट के पास खड़ी बड़े गौर से उसे देख रही है। सुमित्रा को
देखकर माँ ने झट पीठ फेरकर दुपट्टे से आँखें पोछ लीं, जो मोटे चश्में के
भीतर से भीगी हुई सुमित्रा को साफ़ नजर आ रही थी। अब माँ के पास कहने को
कुछ था ही नहीं, क्या कहती। सुमित्रा हाथ का सामान रखने अन्दर जाती कि
तभी सड़क पर बस रुकी, कुछ मेहमान और आये थे। मिल और सड़क का फासला मुश्किल
से तीन गज़ का रहा होगा इसीलिए अंदर भी हर प्रकार की आवाज आती थी। भीतर
लपकती सुमित्रा के पाँव कण्डक्टर की आवाज ने बाँध लिए। वह सड़क पर खड़ा
चिल्ला रहा था, ‘‘कोई और है? बटेसर की चक्की, बटेसर की चक्की। जल्दी उतरो
चक्की वालो।’’
00      00      00      
समय गुजरते कितनी देर लगती है? मिल तैयार खड़ी थी। उद्घाटन का दिन आ
पहुँचा। सुमित्रा, मुरारी और उनके दोनों बेटे मेहमानों के स्वागत में
व्यस्त थे। दोनों भाई-भाभियाँ खिसियाए रहने पर भी भीतर की व्यवस्था को
सँभाल रहे थे। बढ़िया भोजनों की सुगन्ध, रंग-बिरंगे परिधानों, टेप
रिकार्डर पर बजती अंग्रेजी धुनों के बीच स्थानीय विधायक ने रिबन काटा,
नाम पट्ट पर पड़े आवरण की डोर पकड़ कर खींची, तालियाँ बज उठीं। कैमरों की
फ्लश गनें चमक उठीं। लोग फोटो की परिधि में आने के लिए एक दूसरे को
धकियाने लगे। आखिर ये फोटोग्राफ कल अखबार में आने वाले जो थे।
        आवरण हटते ही बजती तालियाँ एकदम रुक गईं जैसे चलती गाड़ी में अचानक ब्रेक
आ लगे हों, लेकिन अगले ही क्षण तालियाँ दुगने वेग से फिर बज उठीं। माँ की
बूढ़ी आँखें मोटे चश्में के भीतर एक बार फिर से छलक आईं। नाम पट्ट पर मोटे

अक्षरों में लिखा था,
‘‘बटेसर की चक्की’’
प्रो0 वरुण कुमार सन ऑफ मुरारी लाल
        लोग आगे बढ़-बढ़कर सुमित्रा को बधाइयाँ दे रहे थे। शहर के बढ़े-बूढ़े हज़ारों
आशीवादों से उसे लाद रहे थे। सबका धन्यवाद करती हुई सुमित्रा ने हाथ
उठाया। माहौल एकदम शान्त हो गया। सब लोग प्रतीक्षा कर रहे थे कि अब
सुमित्रा क्या कहने वाली है, देखें तो सही। मुरारी और उसके दोनों बेटे
आँखों में प्रश्न लिए माँ का चेहरा देख रहे थे कि सुमित्रा ने अपना मुँह
खोला, ‘‘यह चक्की क्योंकि मेरे पिताजी की निशानी है और मेरी माँ की रोटी
का आधार थी।  इसके बिक जाने से मेरी माँ परेशान थी। क्योंकि यह चक्की अब
मैंने खरीद ली है इसलिए अब उनकी सारी परेशानी मेरी परेशानी है। आज से माँ
के जीवित रहने तक उन्हें  इस चक्की अर्थात फ्लोर मिल से 500/- मासिक
पेंशन मिला करेगी। वे चाहे जिस बेटे के साथ या चाहें तो मेरे साथ भी रह
सकती हैं।
        एक बार फिर तालियों की गड़गड़ाहट के बीच कई बुजुर्गों के चेहरे आँसुओं से भीग गए।            
आशा शैली 

मंगलवार, 10 जुलाई 2018

1:37 am

लघु कथा -अलविदा - पुष्प सैनी

प्रज्ञा की आँखें नीले आसमान को एकटक तक रही थी, उसके पास मैं बैठा था लेकिन उसने एक बार भी पलकें उठाकर मेरी तरफ नही देखा ।तभी उसे ओर ठंड महसूस हुई तो उसने अपने से लिपटी शाल को ओर लिपटा लिया ।मैने उसे नीचे चलने को कहा लेकिन उसने कोई जवाब नही दिया और न चलने के लिए उठी शायद वह कुछ देर और छत पर बैठना चाहती थी ।उसकी नज़रें आसमान में उड़ते परिंदों पर लगी थी और मेरी उस पर ।
प्रतिकात्मक चित्रण

                क्या यह वही प्रज्ञा है जिसकी चंचलता और वाक्पटुता मुझे परेशान कर देती थी ।जब प्रज्ञा से शादी हुई थी तब वो अपने साथ लाई थी हजारों रंग ।फुर्सत के पलों में पेंटिंग करना उसका शौक था या कहूं जूनून ।वो इन रंगों में ही अपने आपको मसरुफ़ रखती थी ।मेरे पास वक्त भी कहा था उसके लिए , मैने ही प्रज्ञा की मासूमियत को उदासी में तबदील किया है ।
                शाम को घर लौटता था तो चहकते हुए कहती थी नलिन चलो मेरी पेंटिंग देखो ।मैं हमेशा बाद में देखूंगा कहकर टाल देता था ।वह मेरी सभी ख़्वाहिश पूरी करती थी, सभी जरुरतों का ख्याल रखती थी लेकिन दूसरी तरफ उसकी कला मेरी नज़रे इनायत को तरसती रहती थी ।उसके सृजनात्मक गुणों को कभी तरज़ीह ही नही दी मैने ।जैसी चंचल वह दिखती थी उससे परे वह एक परिपक्व शख़्यित थी ।
                उसने पेंटिंग करने के लिए अलग से कमरा सजा रखा था, जिसे वह कैनवास रुम कहती थी ।मैं उस कमरे में कभी जाता ही नही था और अब प्रज्ञा भी नही जाती ।पता नही उसका यह नैराश्य कैसे दूर होगा ।उसकी जिन्दगी में अहम शख्स मैं था और मैने ही कभी उसे समझना नही चाहा लेकिन मैं अब अपनी तमाम गलतियाँ सुधारना चाहता हूँ ।
                 मुझे याद है जब उसने पहली बार अपनी पेंटिंग की प्रदर्शनी के विषय में बताया था, कितनी चमक थी उसकी आँखों में ।तीन साल के साथ के बाद भी मैने उसकी पेंटिंग उसी प्रदर्शनी में देखी थी ।उसकी कृतियों में तमाम रंग थे  ।उसके हाथ तराशना जानते थे, अनगढ़ नही थे ।किसी भी चित्र में कृत्रिमता नही थी सिर्फ मौलिकता थी उसी की तरह ।प्रदर्शनी देखने आए लोग उसकी तारीफ के पुल बांध रहे थे, वह खुश थी लेकिन आँखों में उदासी झाक रही थी ।
                 मैने उस दिन भी उसकी तारीफ नही की।उसके बाद प्रज्ञा को दूसरे शहरों में भी प्रदर्शनी के अवसर मिले लेकिन उसने मना कर दिया ।मैं देख रहा था वह दिनों दिन उदास और बीमार रहने लगी ।
                  तभी प्रज्ञा नीचे चलने के लिए उठी और रात को बस दो निवाले खाकर बिस्तर पर चली गई ।मैने उससे एक बार कैनवास रुम में चलकर कुछ वक्त बिताने को कहा ।उसने मना कर दिया और सो गई ।
              अगले दिन मुझे ऑफिस के काम से नैनीताल जाना था इसलिए मैने मैरी से उसकी ठीक से देखभाल करने को कहा और प्रज्ञा को बाॅय बोलकर चला गया ।रात को मुझे आने में काफी देर हो गई ।मैरी ने दरवाजा खोला तो मैने प्रज्ञा के विषय में पूछा ।उसने बताया मैडम आज शाम से ही कैनवास रुम में है ।यह सुनकर मेरी आँखों में चमक आ गई ,लगा अब सब ठीक हो जाएगा ।मैने अपना ब्रिफकेश सोफे पर रखा और सीधे कैनवेस रुम में गया ,जहा प्रज्ञा मेज पर सर टिकाये जमीन पर बैठी थी ।मुझे लगा प्रज्ञा सो गई है लेकिन जैसे ही मैने उसे उठाने की कोशिश की तो पता चला वह हमेशा के लिए सो गई है ।उसके हाथ में ब्रश था और कैनवास पर लिखा था अलविदा ।

पुष्प सैनी

विशिष्ट पोस्ट

सूचना :- रचनायें आमंत्रित हैं

प्रिय साहित्यकार मित्रों , आप अपनी रचनाएँ हमारे व्हाट्सएप नंबर 9627193400 पर न भेजकर ईमेल- Aksbadauni@gmail.com पर  भेजें.