राहुल शुक्ल 'साहिल'
2:21 am
ग़ज़ल :- चाहतों की निशानियाँ तो हो, मोहब्बत़ - राहुल शुक्ल साहिल
ग़ज़ल़ 1
बह्र- 2122 1212 22
काफ़िया - आर
रदीफ़ - कर लें क्या
तुझ से ही नैना चार कर लें क्या ।
खुद सजा तलब़गार कर लें क्या।।
चाहतों की निशानियाँ तो हो ।
मोहब्बत़ बेकरार कर लें क्या ।।
आपकी मेज़बानियाँ तो हों ।
प्यार की ही फुहार कर लें क्या ।।
जिन्दगी में भटक रहे हैं हम ।
अब किनारे गुबार कर लें क्या ।।
आ कभी इन खुली बहारों में ।
दिल का अब करार कर लें क्या ।।
🌹डॉ० राहुल शुक्ल 'साहिल'
बह्र- 2122 1212 22
काफ़िया - आर
रदीफ़ - कर लें क्या
तुझ से ही नैना चार कर लें क्या ।
खुद सजा तलब़गार कर लें क्या।।
चाहतों की निशानियाँ तो हो ।
मोहब्बत़ बेकरार कर लें क्या ।।
आपकी मेज़बानियाँ तो हों ।
प्यार की ही फुहार कर लें क्या ।।
जिन्दगी में भटक रहे हैं हम ।
अब किनारे गुबार कर लें क्या ।।
आ कभी इन खुली बहारों में ।
दिल का अब करार कर लें क्या ।।
🌹डॉ० राहुल शुक्ल 'साहिल'
ग़ज़ल 2
बह्र - 212 212 212 212
काफ़िया - आ
रदीफ - हो गयी
भागते - भागते इंतहा हो गयी ।
देखते देखते वो जुदा हो गयी ।।
देखते देखते वो जुदा हो गयी ।।
सोचता हूँ उसी की वफा ही मिले ।
चाहतें चाँदनी पे फिद़ा हो गयी ।।
चाहतें चाँदनी पे फिद़ा हो गयी ।।
माँगता हूँ फ़िजा से उसे रात दिन ।
मन्नतों से शिला भी खुदा हो गयी ।।
मन्नतों से शिला भी खुदा हो गयी ।।
कामिनी तू बनी रागिनी तू बनी ।
जिन्दगी की रवानी सजा हो गयी ।।
रात अब थम गयी दिलरुबा आ गयी ।
संग उसके जवानी जवां हो गयी ।।
जिन्दगी की रवानी सजा हो गयी ।।
रात अब थम गयी दिलरुबा आ गयी ।
संग उसके जवानी जवां हो गयी ।।
©डॉ० राहुल शुक्ल साहिल