हिंदी साहित्य वैभव

EMAIL.- Vikasbhardwaj3400.1234@blogger.com

Breaking

वीरेन्द्र कुमार कौशल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
वीरेन्द्र कुमार कौशल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020

12:48 am

वक़्त - वक़्त की बात

वक़्त वक़्त की बात
आज वही लोग
ज़िनके पास कभी
वक़्त ही नहीं
होता था अपने लिये
आज बड़े इतमिनान से
वक़्त निकाल कर
बार बार अपनी
पारखी नज़र सहारे
निगाह घड़ी पर टिका
वक़्त टकटकी
लगा देख रहे
वक़्त की कीमत....

आपका अपना 
वीरेन्द्र  कौशल

सोमवार, 13 अप्रैल 2020

7:36 pm

नशा तेरे प्यार का - वीरेन्द्र कौशल


नशा  तेरे  प्यार  का 
देखो तो कितना अज़ीब 
हो गर कहीं रेंज़ से दूर 
कर देता मुझे मज़बूर
ऐसा होता यूं महसूस
हूँ  नहीं  मैं  महफूज़ 
हैं सिर्फ यह तड़पता 
हो गर कहीं आस पास य़ा करीब
फिर सुन ले मेरे रक्कीब 
तो दिल हैं यह धड़कता 
तेरा  ज़ो हो जाये दीदार 
तो  होता  हूँ  दिलदार 
न  हो  गर तेरा दीदार 
ये  दिल रोता  ज़ार ज़ार 
पुकारता  तुझे  बारम्बार 
तो  आजा  तो  एक  बार 
तेरी एक झलक को बेताब 
हर पल अा रहे तेरे ख्वाब 
नशा  तेरे  प्यार  का ....

आपका अपना ,
वीरेन्द्र  कौशल

मंगलवार, 7 अप्रैल 2020

9:55 pm

ज़मीर ज़िन्दा ....वीरेन्द्र कौशल


अगर आप का 
ज़मीर ज़िन्दा  
आप ज़िन्दा 
गर ज़मीर ही 
मर गया तो 
आप ज़िन्दा कहां  
लाश कहलवानें के  
लायक भी नहीं 

आपका अपना ,
वीरेन्द्र  कौशल

विशिष्ट पोस्ट

सूचना :- रचनायें आमंत्रित हैं

प्रिय साहित्यकार मित्रों , आप अपनी रचनाएँ हमारे व्हाट्सएप नंबर 9627193400 पर न भेजकर ईमेल- Aksbadauni@gmail.com पर  भेजें.