वीरेन्द्र कुमार कौशल
12:48 am
वक़्त - वक़्त की बात
वक़्त वक़्त की बात
आज वही लोग
ज़िनके पास कभी
वक़्त ही नहीं
होता था अपने लिये
आज बड़े इतमिनान से
वक़्त निकाल कर
बार बार अपनी
पारखी नज़र सहारे
निगाह घड़ी पर टिका
वक़्त टकटकी
लगा देख रहे
वक़्त की कीमत....
आपका अपना
वीरेन्द्र कौशल