6:26 am
सोमवार, 9 नवंबर 2020
रविवार, 1 नवंबर 2020
7:43 pm
सत्यमेव जयते संगठन द्वारा जीतेन्द्र कानपुरी सम्मान पत्र -
सत्यमेव जयते संगठन मध्य प्रदेश ने - "कानपुर अध्यक्ष कवि जीतेन्द्र कानपुरी जी" - को हिंदी साहित्य का श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान भेंट किया , और उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष किशन झा जी ने जीतेन्द्र कानपुरी जी से प्रार्थना की , कि आप निरंतर हिन्दी साहित्य को यूं ही बढ़ावा देते रहे जिससे मात्र भाषा निरंतर विकसित होती रहे , बताते चलें लेखक एवं कवि जीतेन्द्र कानपुरी जी हिन्दी के लिए एक समर्पित
लेखक है जिनकी रचनाओं में गांव की बोली से लेकर शहर की वर्तमान दशा भी झलकती नजर आती है
कविता पर एक अलग छाप छोड़ने वाले और जीतेन्द्र कानपुरी जी पैना अंदाज उनकी कविताओं में खुद ही दिख जाता है । ज्यादातर प्रेरणा दायक कविताओं को लिखकर इन्होंने कविता के माध्यम से समाज को हरदम कुछ न कुछ संदेश दिया है ।
आज विद्यार्थी वर्ग इनकी कविता पढ़कर भटकाव से अपने आप बच जाता है ।
12:34 am
जीतेन्द्र कानपुरी की कविता
कविता -
इंसान वही है जो अपना नाम अमर करता जाए -
जो लड़कर अपवादों से
जीवन जीते ।
जो हालातों से हरदम
लड़ना सीखे ।।
जो घबराकर कष्टों से
विश्राम करे न ।
सपना जब तक न हो पूरा
आराम करे न ।।
ये समय उसी का है
जो आगे बढ़ जाए ।
ये दुनिया उसी की है
जो कुछ कर जाए ।।......
जो टकराकर बड़े पहाड़ों से
अपनी जगह बनाए ।
जो खुद ही अपना झंडा
हरदम लहराए ।।
जो रहे भरोसे में न
दुनिया वालों के ।
जो पड़े न चक्कर में
धोखेबाजों के ।।
ये समय उसी का है
जो आगे बढ़ जाए ।
ये दुनिया उसी की है
जो कुछ कर जाए ।।.......
जो, अपना स्थान बनाए वहां
जहां कोई पहुंच न पाए ।
जिसका दमखम दुनिया वाले
देख देख मजबूर हो जाएं ।।
जिसका अस्तित्व अंत तक
मिटा न पाए कोई ।
वो जो चाहे बस उसकी
इच्छा से सब होई ।।
ये समय उसी का है
जो आगे बढ़ जाए ।
ये दुनिया उसी की है
जो कुछ कर जाए ।।........
जिसको तलवार का भय न हो
चाकू से जो डर न जाए ।
तब तक वो हल्का न हो
जो सोचे, जब तक कर न जाए ।।
जब तक लक्ष्य न पूरा हो
अथक परिश्रम करता जाए ।
इंसान वही है जो अपना
नाम अमर करता जाए ।।
ये समय उसी का है
जो आगे बढ़ जाए ।
ये दुनिया उसी की है
जो कुछ कर जाए ।।........
लेखक कवि एवं गीतकार -
जीतेन्द्र कानपुरी (टैटू वाले)
9118837179
विशिष्ट पोस्ट
सूचना :- रचनायें आमंत्रित हैं
प्रिय साहित्यकार मित्रों , आप अपनी रचनाएँ हमारे व्हाट्सएप नंबर 9627193400 पर न भेजकर ईमेल- Aksbadauni@gmail.com पर भेजें.