साहित्य जगत
7:13 pm
रविवार, 30 जून 2019
शुक्रवार, 21 जून 2019
कवितायें
6:41 pm
ग़म की घटा न घटती सी कहीं दीख रही -आदित्य तोमर
ग़म की घटा न घटती सी कहीं दीख रही,
अपना बिहार हार मृत्यु से छला गया.
उन परिवारों पर कैसी बीती होगी भला,
दूसरे के पीछे-पीछे पुत्र पहला गया.
"बम की भी धमकी से डरेंगे न" बोला जहाँ,
वहीं हाथ पर हाथ धर के मला गया.
दमकी सितम की तड़ित ऐसी यम की कि
चमकी ले चमकीले तारों को चला गया.
अपना बिहार हार मृत्यु से छला गया.
उन परिवारों पर कैसी बीती होगी भला,
दूसरे के पीछे-पीछे पुत्र पहला गया.
"बम की भी धमकी से डरेंगे न" बोला जहाँ,
वहीं हाथ पर हाथ धर के मला गया.
दमकी सितम की तड़ित ऐसी यम की कि
चमकी ले चमकीले तारों को चला गया.
![]() |
आदित्य तोमर,
वज़ीरगंज, बदायूँ.
|
सामाजिक एवं चिकित्सा
5:40 am
योग दिवस पर योग करके बताये योग के फायदे
बदायूं जनपद के कस्बा खितौरा के पी.ओ.एच.चिल्ड्रेन स्कूल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं पतंजलि योगपीठ के सँयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
योग का प्रशिक्षण दे रहे योगाचार्य श्री दलवीर सिंह ने सभी लोगो को योग कराया और योग के फायदे बताए । योगाचार्य ने बताया कि योग हमारे शरीर को एक औषधि का काम करता है। योग करने से हमारे शरीर को ऊर्जा प्राप्त होती है व शरीर निरोगी बनाता है। योग हमारे जीवन में बहुत उपयोगी हैं। योग करने से हमारे शरीर में स्फूर्ति बनी रहती। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन योग करना चाहिए ।
- इस मौके पर गौरव कुमार सिंह गुरु, आर डी शर्मा ,अरुण कुमार सिंह,सचिन,हेमन्त,संजीव भारद्वाज, विकास भारद्वाज, सुरेंद्र भारद्वाज ,अनिल शर्मा, रवि शंकर , रोहित भूपाल वन , प्रतीक, रिंकू भारद्वाज, रानू , उदित गुप्ता, मेघराज सिंह, सहित सैकड़ों लोग ने योग किया ।
मंगलवार, 4 जून 2019
साहित्य जगत
12:22 am
सूचना :- रचनायें आमंत्रित हैं
प्रिय साहित्यकार मित्रों , आप अपनी रचनाएँ हमारे व्हाट्सएप नंबर 9627193400 पर न भेजकर ईमेल- Aksbadauni@gmail.com पर भेजें.
विशिष्ट पोस्ट
सूचना :- रचनायें आमंत्रित हैं
प्रिय साहित्यकार मित्रों , आप अपनी रचनाएँ हमारे व्हाट्सएप नंबर 9627193400 पर न भेजकर ईमेल- Aksbadauni@gmail.com पर भेजें.